जब अपने बनकर लोगों ने हमें धोखा दिया

1 -मुहम्मद गौरी ने 17 बार कुरआन की कसम खाई थी कि भारत पर हमला नहीं करेगा, लेकिन हमला किया ।

2 -अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ के राणा रतन सिंह को दोस्ती के बहाने बुलाया फिर क़त्ल कर दिया ।

3 -औरंगजेब ने शिवाजी को दोस्ती के बहाने आगरा बुलाया फिर धोखे से कैद कर लिया ।

4 -औरंगजेब ने कुरआन की कसम खाकर श्री गोविन्द सिंह को आनंदपुर से सुरक्षित जाने देने

का वादा किया था. फिर हमला किया था.

5 -अफजल खान ने दोस्ती के बहाने शिवाजी की ह्त्या का प्रयत्न किया था ।

6-मित्रता की बातें कहकर पाकिस्तान ने कारगिल पर हमला किया था ।

हमें इतिहास के इन उदाहरणों से शिक्षा लेनी चाहिए और इतिहास के अतीत को सामने रखकर वर्तमान को सुधारने का प्रयास करना चाहिए।

प्रस्तुति : अजय आर्य

Comment: