Categories
बिखरे मोती

अवगुण मेरे विसार दे, कर दे भव से पार

बिखरे मोती

अवगुण मेरे विसार दे, कर दे भव से पार

अवगुण मेरे विसार दे,
कर दे भव से पार ।
मन लगे भक्ति मे,
करो अर्ज स्वीकार॥2056॥

चोला बदले आत्मा,
नये दरे जा नाम ।
चौरासी में घूमता,
भूला हरि का नाम॥2057 ॥

अन्तःकरण की शुद्धि के संदर्भ में –

शुद्ध अन्तःकरण की,
केवल भक्ति से होय ।
दया धर्म जप तप करें,
कलमष सारे खोय॥ 2058॥

कविता के संदर्भ में –

चेतना में डूबे कवि,
कविता निःसृत होय ।
राम – बाण सी औषधि,
घर के कलमष धोय॥ 2059 ॥

शेर

जब प्रेम आंसू बनकर ढुलकता है –

किसी के ग़म में,
दिल रोता है और सुबकता है।
अजीब मंजर है,
जब प्यार आसू बन ढुलकता है ॥2007 ॥

दृष्टि की पहचान के संदर्भ में –

मच्छर बिच्छू सांप का,
होय जहरीला दंश ।
दुष्ट की वाणी में सदा,
होय जहर का अंश॥2061॥

वाणी से पहचान हो,
कौआ है या हंस ।
विद्या में यदि शील हो,
ख्याति पावै वंश॥2062॥

गैरो और अपनो से शत्रुता के संदर्भ में –

गैरो से हो शत्रुता,
तन होता है क्षीण ।
अपनो से शत्रुता,
हृदय होय विदीण॥ 2063॥

जब पतन सन्नीकट हो के संदर्भ में –

पतन हुए समभाभलय,
बढ़े क्रोध – अहंकार ।
रावण दुर्योधन सभी,
खपा गये परिवार॥2064॥

परमानन्द को कौन प्राप्त होता है ?

दुःख से चाहे छूटना,
सब चाहे आनन्द ।
ब्रह्मनिष्ठ पुण्यात्मा,
पावै पूर्णानन्द॥ 2065॥

जीवन कैसा हो?

परिवार भले ही छूट जाए,
पर छूटे ना धर्म ।
अनुकरण हो राम का,
धन्य होय यह जन्म ॥2066 ॥
क्रमशः

Comment:Cancel reply

Exit mobile version