हिंदू संतों की हत्या पर भड़की हिंदू महासभा : लॉकडाउन खुलने के बाद पालघर के लिए करेंगे कूच : मनीष पाण्डे

अयोध्या महाराष्ट्र पालघर के दानू तहसील में जूना अखाड़े से जुड़े हुए हिंदू संत कल्पवृक्ष गिरी व सुशील गिरी तथा उनके ड्राइवर नीलेश तलगड़े, कि जिस तरह पीट-पीटकर नृशस हत्या की गई, वह अपने आप में ना सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है बल्कि मानवता के नाम पर भी कलंक है उक्त बातें हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कही है, हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महान्त रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने दोषियों को कठोर दंड दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि हिंदू संतों की हत्या हिंदुत्व पर कुठाराघात है महंत नारायण दास जी महाराज निधि घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों को कठोर दंड देने की मांग की महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि लाक डाउन के बाद पूरे देश से संतो को न्याय देने की मांग करते हुए हिंदू महासभा संत प्रकोष्ठ से जुड़ा संतों का एक जत्था व अन्य प्रमुख पदाधिकारी पालघर के दानू तहसील को कूच करेंगे,

हिंदू महासभा जिला इकाई से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों जिला अध्यक्ष पंडित विधि पूजन पांडेय जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित अरविंद शास्त्री प्रवीण सनाढ्य अजय शुक्ला कन्हैया शास्त्री प्रमोद मिश्रा हीरामणि पांडे दुर्गेश मिश्र महंत इंद्रेश शरण मिश्र एडवोकेट महंत नारायण दास जी, सुबोध त्रिपाठी आदि ने भी आक्रोश प्रकट करते हुए दोषियों को शीघ्र अतिशीघ्र दंड दिए जाने की मांग की है और कहा है अगर ऐसा नहीं होता तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

Comment: