Categories
Uncategorised

ओ३म् “सुप्रसिद्ध ऋषिभक्त स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी की बाईपास सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न”

===========
स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी को पिछले कुछ महीनों से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यायें चल रहीं थीं। डा. अनूप मिश्रा जी के परामर्श से उनका दिल्ली में चैकअप व एंजियोग्राफी करायी गयी थी। उनकी तीनों रक्त धमनियां प्रायः बन्द थी। ऐसी स्थिति में चिकित्सकों द्वारा उन्हें बाईपास सर्जरी की सलाह दी गई थी। स्वामी जी की बाईपास सर्जरी दिनांक 16-8-2023 को बीएनके-मैक्स अस्पताल, करोलबाग, दिल्ली में हृदय रोग विशेषज्ञ डा. रामजी की टीम के द्वारा सम्पन्न कराई गई है। ईश्वर की कृपा एवं चिकित्सकों के ज्ञान व अनुभव से सर्जरी पूरी तरह से सफल रही। अब स्वामी जी अस्पताल में रहकर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। हम आशा करते हैं आगामी कुछ दिनों में स्वामी जी का स्वास्थ्य सामान्य हो जायेगा और वह चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर दिए जायेंगे। हमें विश्वास है कि शीघ्र ही स्वामीजी पहले की भांति अपने सभी कार्य सामान्य रूप से कर सकेंगे। हम स्वामी जी की सफल सर्जरी के लिए ईश्वर एवं चिकित्सकों का धन्यवाद करते हैं।

स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी का जीवन आर्यसमाज के लिए समर्पित रहा है। उनका जीवन समाज के लिए अतीव मूल्यवान है। वह विगत कई दशकों से गुरुकुल गौतमनगर, दिल्ली का संचालन कर रहें हैं। इस गुरुकुल के अतिरिक्त स्वामी जी देश भर में सात अन्य गुरुकुलों का भी संचालन कर रहे हैं। इन गुरुकुलों की स्थापना भी स्वामीजी के करकमलों द्वारा हुई है। यह गुरुकुल पौंधा-देहरादून, मंझावली-हरयाणा, केरल, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, हैदराबाद आदि स्थानों पर चल रहे हैं। इन गुरुकुलों की व्यवस्था का समस्त भार भी स्वामी जी पर है जिसे वह आर्यजगत् के उदारमना ऋषिभक्तों की सहायता से वहन करते हैं। हम सभी ऋषिभक्तों से निवेदन करते हैं कि वह गुरुकुल गौतमनगर, दिल्ली से जुड़ें और स्वामी जी को सभी गुरुकुलों के संचालन में यथाशक्ति सहयोग करें।

ईश्वर स्वामी जी को स्वस्थ दीर्घ आयुष्य प्रदान करें, यह प्रार्थना है।

-मनमोहन कुमार आर्य

Comment:Cancel reply

Exit mobile version