ओम अल्लाह एक है तो ओम क्यों नहीं बोलते?

images - 2023-02-13T112456.394

मदनी का ज्ञान
ओम अल्लाह एक है
तो ओम क्यों नहीं बोलते?
अल्लाह बोलने की जिद क्यों?
इस्लाम की पैदाइश जहां हुई वहां के हाल देखें:
मदनी जब हज़ या उमेरा करने मक्का जाएँ तो वहाँ 8000वर्ष प्राचीन सउदी में मक्का के निकट हुई खुदाई में एक प्राचीन शहर के अवशेष देखने जाएँ जहां एक हवन कुंड भी मिला है ।

रियाद: सऊदी अरब में एक 8000 साल पुराने पुरातात्विक स्थल की खोज हुई है। देश की राजधानी रियाद के दक्षिण-पश्चिम इलाके के अल-फॉ की साइट पर ये जगह मिली है। सऊदी के नेतृत्व वाले कई देशों के पुरातत्विदों की एक टीम ने साइट का व्यापक सर्वेक्षण किया। इस स्टडी में हाई क्वालिटी की एरियल फोटोग्राफी, कंट्रोल प्वाइंट के साथ ड्रोन फुटेज, रिमोट सेंसिंग, लेजर सेंसिंग और कई अन्य सर्वे का इस्तेमाल किया गया।
इस साइट पर कई खोजों के साथ सबसे महत्वपूर्ण एक मंदिर है। यहां एक वेदी के कुछ हिस्सों के अवशेष मिले हैं। इससे स्पष्ट संकेत हैं कि यहां उस समय ऐसे लोग रहते थे जिनके जीवन में समारोहों, पूजा और अनुष्ठान महत्व रखता था। इस मंदिर का नाम रॉक-कट मंदिर है जो माउंट तुवाईक के किनारे पर स्थित है, जिसे अल-फ़ॉ के नाम से जाना जाता है।

Comment: