Categories
उगता भारत न्यूज़

अखिलेश यादव ने किया वायदा सरकारी खर्चे से लगाएंगे गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा- राजकुमार भाटी

– क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय उद्योगों में रोजगार की रहेगी पहली प्राथमिकता

ग्रेटर नोएडा, 4 फरवरी 2022। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गुरूवार देर रात को दादरी विधानसभा में पहुंचकर समर्थकों में जोश भर दिया। जिसके चलते शुक्रवार सुबह गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी और उनके समर्थकों ने और जोश व उत्साह के साथ अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। इस दौरान उन्होंने रामगढ़, पुरानी बील, भोगपुर, कैमराला, मंडेयया, चक्रसेनपुर, समादीपुर, नया गांव, लुहारली और बड़ा नंगला आदि गांवों का दौरा किया। जहां सभी स्थानों पर लोगों ने राजकुमार भाटी का जोरदार स्वागत किया और भारी मतों से जिताकर लखनऊ विधानसभा भेजने का वायदा किया।

इस अवसर पर राजकुमार भाटी ने कहा कि देर रात को लोगों में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के प्रति सम्मान को देखते हुए उन्होंने वायदा किया है कि सरकार बनने पर वो सरकारी खर्चे से सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाने का काम करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डीएमआईसी और पैरीफेरल से प्रभावित किसान आज भी आंदोलनरत हैं। यदि उन्हें जनता ने अपना सेवक चुना तो सभी किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से हल कराया जाएगा। इसी के साथ सभी प्रभावित किसानों के परिवार से बच्चों की नौकरी को भी प्रमुखता पर रखा जाएगा। इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से किशनपाल प्रमुख, बब्बल भाटी, प्रमेंद्र भाटी, अतुल शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुरेंद्र भाटी, सुधीर वत्स, डॉ रूपेश वर्मा, दीपक भाटी, नवीन भाटी, बलराज हवलदार आदि लोग मौजूद रहे।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version