Categories
विविधा

मोदी के स्‍वच्‍छता अभियान का असर मुंबई में

“स्वक्छता अभियान” के तहत ‘गांधी विचार मंच’ ने मालाड स्टेशन परिसर में डस्टबीन और गमले लगाये

मुंबई। सामाजिक संस्था ‘गांधी विचार मंच’ के अध्यक्ष श्री. मनमोहन गुप्ता द्वारा मालाड (वेस्ट) में रेलवे ब्रिज के पास दस दिनों से टॉयलेट के लिए ” हस्ताक्षर अभियान” शुरू किया है। और अब स्टेशन परिसर से ही “स्वक्छता अभियान” की शुरुवात किया है। जिसके तहत स्टेशन परिसर में डस्टबीन और गमले लगाये गये है। जिससे स्टेशन परिसर सुन्दर दिखे और स्वच्छ रहे। इस अवसर पर ‘गांधी विचार मंच’ के अध्यक्ष श्री. मनमोहन गुप्ता ने कहा,”हमे मुंबई को स्वच्छ, सुन्दर और गन्दगी मुक्त बनाना है। आज हर व्यक्ति झाड़ू लेकर फोटो खिंचवाकर कहता है कि “स्वक्छता अभियान” शुरू किया, जब की कोई भी इसपर ठोस कदम नहीं उठाता है।

  बी. एम. सी. के लोग हो या रेलवे के लोग केवल बड़ी बड़ी बाते हैं। हर जगह जब डस्टबीन लगेगा तभी तो जनता कचरा डस्टबीन में डालेगी। क्या कोई कुछ खाकर एक किलोमीटर जाकर कचरा फेंकेगा? और जो लोग “स्वक्छता अभियान” के तहत फोटो खिंचवाते है, मैं उनसे निवेदन करूँगा  कि वे कम से कम अपने आस पास दो – तीन डस्टबीन जरूर लगवावे। जिससे उनका अभियान सफल हो और अपने आस पास कचरा इत्यादि देखे तो बी. एम. सी. में शिकायत दर्ज करायें या थोड़ा खर्च करके उसे साफ़ करायें। इससे हम और हमारा परिवार स्वस्थ और तंदरुस्त होगा तथा मुंबई स्वच्छ और गन्दगी मुक्त होगी।”

Comment:Cancel reply

Exit mobile version