गौतम बुध नगर की तीन प्रमुख सड़कों का नाम गुर्जर समाज कि इन दिवंगत हस्तियों के नाम पर होना चाहिए*


पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापक अर्थों में गुर्जर लैंड है। इसके आधा दर्जन से अधिक जिलों में गुर्जरों की आबादी औसत 40 से 50% के बीच बैठती है । योगी सरकार बागपत जिले की सड़कों का नामकरण जाट समाज के दिवंगत व्यक्तित्व के नाम पर कर सकती है जिनमें चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत चौधरी चरण सिंह दादी चंद्रो शूटर जैसे नाम हस्तियां शामिल है। सरकार की यह पहल सराहनीय है इसी को दृष्टिगत रखते हुए आज उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर जनपद जहां दादरी विधानसभा में आज मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है मुख्यमंत्री आ रहे हैं वहां तीन प्रमुख सड़कों🚦🛣️🛣️🛣️🛣️ का नामकरण जिसमें दादरी -नोएडा – रोड, सूरजपुर- कसना- रोड, नोएडा- ग्रेटर नोएडा -130मीटर हाईवे शामिल है इन मार्गो का क्रम से नामकरण स्वतंत्रता सेनानी शिक्षाविद गांधीवादी विचारक स्वर्गीय रामचंद्र विकल, अमर हुतात्मा क्रांतिकारी पत्रकार कवि आंदोलनकारी स्वर्गीय विजय सिंह पथिक व सर्व समाज के हितों के संरक्षक विधिवेता लोकप्रिय राजनेता स्वर्गीय महेंद्र सिंह भाटी जी के नाम पर होना चाहिए। प्रदेश सरकार हमारे प्राचीन चक्रवर्ती सम्राट को सम्मान दे रही है तो उसके साथ साथ हमारे अर्वाचीन इन तीन महान पुरुषों को भी सम्मान मिलना चाहिए। गौरवशाली सम्राट मिहिर भोज के वंशज समस्त वीर गुर्जर समाज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से करतल निवेदन करते हैं जनपद के इन सड़क मार्गों की घोषणा आज कार्यक्रम में होनी चाहिए। भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव बना रही है ऐसे में यह सच्ची श्रद्धांजलि उन स्वतंत्रता सेनानियों क्रांतिकारियों को होगी।

आर्य सागर खारी✍🏽✍🏽✍🏽

Comment: