Categories
Technology / Auto / Property

कम कीमत में सैमसंग ने लॉंच किया गैलेक्सी जे1 ऐस स्मार्टफोन

सैमसंग ने माध्यम रेंज में गैलेक्सी जे1 ऐस स्मार्ट फोन को बाजार में उतार दिया है। फि़लहाल कंपनी ने इस स्मार्ट फ़ोन को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है।

जिसकी भारतीय बाजार में 6300 रुपए कीमत तय की गयी है। इस कीमत के रेंज में इस फ़ोन की प्रतिस्पर्धा माइक्रोमैक्स, रेडमी और मोटोरोला जैसे ब्रांड से है।

इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच का स्क्रीन लगा है जिसका रेजल्यूशन 480म800 पिक्सेल में बेहतरीन क्वालिटी देता है। इसके स्क्रीन में सुपर एमोलेड टेकनोलॉजी का प्रयोग किया गया है।

फीचर्स

इस स्मार्टफोन में दो जीएसएम सिम कार्ड का प्रोयोग सकते है। जबकि इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो की 512 एमबी रैम के साथ लेस है।

वही इसमें इंटरनल मेमोरी का स्पेस मात्र 4 जीबी का दिया गया है, जबकि एक्सटर्नल मेमोरी में इसको 128 जी बी तक माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी जे1 ऐस में ऑटो फोकस फीचर के साथ 5-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version