यूनाइटेड नेशन के ग्लोबल इवेंट फूड सिस्टम समिट 2021 में प्रतिभागी बने डॉक्टर संजीव कुमार डॉ राकेश छोकर

★ यूनाइटेड नेशन के सेक्रेटरी जनरल की लीडरशिप में आयोजित हुआ वर्चुअल प्रोग्राम
★ एक सौ देशों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
…………………………


यूनाइटेड नेशन (यू एन ओ ) के ग्लोबल इवेंट फूड सिस्टम सम्मिट 2021 के वर्चुअल प्रोग्राम में वरिष्ठ लेखिका, पर्यावरणविद डॉ संजीव कुमारी, वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार, सोशल एक्टिविस्ट डॉ राकेश छोकर ने प्रतिभाग किया । साथ ही इस विशेष सम्मिट में एक सौ से अधिक देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य विश्व भर में पौष्टिक एवं गुणवत्तायुक्त भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा।
इटली गवर्नमेंट (रोम )के सहयोग से आयोजित इस ग्लोबल इवेंट में आज का विषय ” ए बोल्ड एम्बिशन टू इम्प्रूव फ़ूड सिस्टम ” रहा। यूनाइटेड नेशन के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस की लीडरशिप में आयोजित इस ग्लोबल इवेंट में दुनिया भर के यूथ, फार्मर, बुद्धिजीवी वर्ग, सिविल सोसायटी, शोधार्थी, प्राइवेट सेक्टर, पर्यावरण, कृषि, नीति, स्वास्थ्य , पोषण, वित्त क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। कई देशों के वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों ने भी मुख्य भागेदारी निभायी। कार्यक्रम में ह्यूमन राइट्स के तहत है विश्व भर में फूड सोल्यूशन , इंप्रूवमेंट के कमेंटमेंट पर वैश्विक मंथन हुआ।
यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन के इस वर्चुअल प्लेटफार्म पर उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं सोशल एक्टिविस्ट डॉ राकेश छोकर औऱ हरियाणा के जनपद पानीपत निवासी डॉ संजीव कुमारी ने प्रतिभाग किया। यू. एन .ओ .की और से दोनों ही प्रतिभागियों का प्रोफाइल भी तैयार किया गया है।जो एक विशेष उपलब्धि है। कार्यक्रम में मुख्यतः जर्मनी के फ़ेडरल मिनिस्टर फ़ॉर इकोनॉमिक्स को ऑपरेशन एंड डेव गर्ड मुलर , वर्ल्ड बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आफ डेवलपमेंट पालिसी मारी पंजस्टी, प्रोफ़ेसर सलीम उल हक, प्रोफ़ेसर आर्चम वॉन ब्रॉन,इस्ट्रेल्ला पेनुनिया,एल्जियाबेथ,पीटर बेककर औऱ यू .एन.ओ . से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ विशेषज्ञ लोगों ने प्रमुख भूमिका निभाई। एंकरिंग एनी नुओर्गाम ने की ।

Comment: