Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

इंटरनेट सेवाएं हुई महंगी

इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को अब 30 फीसद तक ज्यादा फीस चुकानी होगी। देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन ने ब्रॉडबैंड शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है। माना जा रहा है कि बाकी कंपनियां भी जल्द ही टैरिफ में वृद्धि कर सकती हैं।

एयरटेल ने 2जी ब्रॉडबैंड के एक जीबी डाटा की कीमत को 100 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया है। इसी तरह वोडाफोन ने 28 दिन की वैधता वाले 95 रुपये के प्लान को 124 रुपये का कर दिया है। इसके अलावा 250 एमबी और 150 एमबी डाटा के इस्तेमाल को घटाकर 150 एमबी और 100 एमबी कर दिया है। एयरटेल के प्रवक्ता ने इस बढ़ोतरी पर कहा कि इससे उपभोक्ताओं पर प्रति एमबी 2-3 पैसे का ही बोझ पड़ेगा। वहीं, वोडाफोन के प्रवक्ता का कहना था कि बाजार की प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी थी। आइडिया के प्रवक्ता ने दाम बढ़ाने के बारे में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया मगर सूत्र बता रहे हैं कि कंपनी जल्द कीमतों में बदलाव कर सकती है। टेलीकॉम उद्योग के जानकारों का मानना है कि लागत को समायोजित करने और मार्जिन में इजाफे के लिए कंपनियां आगे भी शुल्कों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version