Categories
Uncategorised उगता भारत न्यूज़

जीरो पीरियड का लाभ सभी आवंटियों को दिया जाए : नवाब सिंह नागर

ग्रेनो । ( संवाददाता ) गन्ना विकास संस्थान के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर मांग की है कि कैबिनेट की बैठक में बिल्डर्स को जीरो पीरियड का लाभ स्वागत योग्य है। इससे लाखों बायर्स को उनके आवास मिलने का रास्ता खुलेगा डिफॉल्टर्स बिल्डर्स को सरकारी विभागों के कारण हुए कब्जे में विलम्ब के समय को जीरो पीरियड मानकर उन पर पेनल्टी व ब्याज में राहत मिलेगी और वे प्राधिकरणों का बकाया देना शुरू करेंगे। अपने रुके प्रोजेक्टों को पूरा करेंगे । गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया गया है कि यह सुनिश्चित किया जाये कि बिल्डर्स इस जीरो पीरियड के समय को ब्याज से राहत बायर्स को दें । साथ ही यह भी मांग की है कि नॉएडा ,ग्रेटर नॉएडा व यमुना प्राधिकरणों ने भी जो आवंटन सीधे लोगों को किये है और समय पर किसानों से जमीन पर कब्ज़ा न ले पाने के कारण आवंटियों को भी कब्ज़ा नहीं दे पाएं हैं ऐसे सभी आवंटियों को भी कब्जे में हुए विलम्ब के समय को ज़ीरो पीरियड मानते हुए ब्याज में छूट दी जाये। श्री नागर ने अपने पत्र में लिखा है कि इसी प्रकार यमुना प्राधिकरण में भी 21 हजार आवंटियों को 2009 में आवेदन हुए थे और 2013 तक कब्ज़ा देना था किन्तु बहुत से आवंटियों को अभी भी कब्ज़ा नहीं मिला है। जबकि कुछ समय के लिए ज़ीरो पीरियड मानकर ब्याज में छूट दी थी किन्तु यह छूट कब्ज़ा मिलने तक दी जानी सुनिश्चित हो

Comment:Cancel reply

Exit mobile version