Categories
Uncategorised

अखिल भारत हिंदू महासभा जुटी दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी में

नई दिल्ली । अखिल भारत हिंदू महासभा दिल्ली विधानसभा के चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री विपिन खुराना ने ‘ उगता भारत ‘ को बताया कि अब दिल्ली विधानसभा के चुनाव अधिक दूर नहीं हैं इसलिए पार्टी ने विधानसभा चुनावों की तैयारियां आरंभ कर दी हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी शीघ्र ही अपनी अगली नीति का खुलासा करेगी । पार्टी का स्पष्ट मानना है कि जनसंख्या नियंत्रण और समान नागरिक संहिता लागू करने को वह प्राथमिकता देगी ।

इसके अतिरिक्त केजरीवाल सरकार की विफलताओं को वह जनता के सामने उजागर करेगी । जिनके चलते दिल्ली का सामाजिक परिवेश भी खराब हुआ है और प्रदेश अन्य प्रदेशों की मुकाबले विकास के क्षेत्र में पिछड़ गया है । उन्होंने केजरीवाल सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उसने सांप्रदायिकता का सहारा लेकर लोगों में फूट डालो और राज करो की नीति को अपनाने का प्रयास किया। जिसका परिणाम यह हुआ है कि देश के दिल के रूप में विख्यात दिल्ली दिल्ली का सामाजिक परिवेश विषाक्त हुआ है ।पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री ने कहा कि देश को इस समय सामाजिक समरसता की आवश्यकता है। उसके आधार पर ही हम विश्व गुरु बन सकते हैं। इसके लिए सावरकर का यह विचार आज भी प्रासंगिक है कि तुष्टीकरण किसी का भी नहीं होना चाहिए । देशहित में कठोर निर्णय लेने वाली सरकारें स्थापित होनी चाहिए । श्री खुराना ने कहा कि हम इसी आदर्श को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली में सरकार बनाने के लिए संघर्ष करेंगे।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version