Categories
उगता भारत न्यूज़

योद्धा में सिद्धार्थ ने फिर जीता लोगों का दिल और जगाई देश भक्ति की लहर

(अर्चित सक्सेना-विनायक फीचर्स)
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी फिल्म योद्धा में एक कमांडो मैन “अविनाश कटियार” का किरदार निभाया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ ने शेरशाह की तरह ही फिर से आर्मी मैन का रोल प्ले किया है।फ़िल्म योद्धा एक फ़िक्शिसियस स्टोरी है जिसमें टास्क फ़ोर्स पर कहानी फिल्माई गई है। इसमें सिद्धार्थ ने एयर कमांडो बनकर प्लेन हाइजैक की स्टोरी में योद्धा (कमांडो) का रोल निभाया है। सिद्धार्थ ने जोशीले कमांडो का किरदार बखूबी निभाया है । कहानी में वे एक बार अपने इसी जोश को लेकर आए हैं।इस फिल्म में निर्णय लेने में देरी के कारण , भारत अपना एक साइंटिस्ट खो देता है और इस गलती का पूरा दोष योद्धा नामक टास्क फोर्स पर डाल दिया गया । बाद में योद्धा टास्क फोर्स पर कार्रवाई हुई और धीरे धीरे पूरी योद्धा टीम ने अपना ट्रांसफर करवा लिया सिवाए अविनाश कटियार यानि सिद्धार्थ मल्होत्रा के। कुछ सालों बाद वह दुबई की फ्लाइट में उन्हें एक अनजान व्यक्ति से दिल्ली का टिकट मिलता है जो कि उनके नाम का ही था । कुछ गलतफहमियों के कारण वे एक व्यक्ति पर अटैक करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह व्यक्ति आतंकवादी है जबकि एक एयर होस्टेस आतंकवादी थी जिसने इंजेक्शन बदलकर यह बताना चाहा कि फ्लाइट योद्धा अविनाश ने हाईजैक की है । बाद में पता चलता है कि फ्लाइट का एक पायलट बदल गया था और उसकी जगह जो पायलट आया था वह भी अआतंकवादी था और उनका प्लान फ्लाइट को इस्लामाबाद में क्रैश करवाने का था क्योंकि उस दिन भारत पाकिस्तान के बीच एक बड़ा समझौता होने वाला था । बाद में अपनी जांबाजी दिखाते हुए अविनाश कटियार ने सबको बचाया और आतंकियों का सच भी सबके सामने लाया। अंत में फिर योद्धा टास्क फोर्स पुनः शुरू हुई ।देश भक्ति से भरपूर इस फिल्म में पूरी तरह से सिद्धार्थ मल्होत्रा ही छाए रहे।(विनायक फीचर्स)

Comment:Cancel reply

Exit mobile version