Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई मीडिया को धमकाया

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने अपने नए नेता किम जोंग उन को कथित तौर पर अपमानित करने पर दक्षिण कोरिया के कुछ रूढ़ीवादी मीडिया संगठनों पर हमला करने की धमकी दी है। उत्तर कोरिया के अनुसार उसकी सेना ने इन संगठनों पर अपने निशाने भी साध लिए हैं।
कोरियन पीपुल्स आर्मी ने कहा कि सेना ने सियोल स्थित चोसन इल्बो का मुख्यालय निशाने पर ले लिया है। साथ ही जूनगांग इल्बो, डोंग ऐ इल्बो अखबारों के अलावा केबीएस, एमबीसी और एसबीसी टेलीविजन स्टेशन भी संभावित हमले के दायरे में हैं। सेना के अनुसार सीबीएस रेडियो को भी निशाना बनाया जाएगा। पहली बार उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर किसी हमले की योजना को सार्वजनिक किया है। उत्तर कोरिया के शहर प्योंगयांग में इन दिनों कोरियन चिल्ड्रन यूनियन का उत्सव चल रहा है। इसमें 20 हजार बच्चों ने किम के प्रति निष्ठा की शपथ ली। कुछ दक्षिण कोरियाई अखबारों ने इस पूरे कार्यक्रम को किम के लिए समर्थन जुटाने की कवायद बताया। डोंग ऐ इल्बो अखबार के टीवी चैनल ने कोरियन चिल्ड्रन यूनियन के उत्सव पर किम की तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की थी। सेना ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्यूंग बाक को धमकी देते हुए कहा,हम यह ली पर छोड़ते हैं कि वह उत्तर कोरिया को हमला करते देखना चाहते हैं या माफी मांग कर हालात को नियंत्रण में रखते हैं। दक्षिण कोरिया की राजधानी की आबादी एक करोड़ से ज्यादा है। कई मीडिया संगठनों के मुख्यालय वहीं हैं। उत्तर कोरिया के अनुसार कुछ संगठन उसकेहमले के दायरे में हैं।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version