Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

पाक में दो महिलाओं पर तेजाबी हमला

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तेजाबी हमलों को रोकने के लिए नया कानून बनाए जाने के बावजूद महिलाओं पर इस प्रकार के हमले थम नहीं रहे। फैसलाबाद शहर में गुरुवार को दो और महिलाओं पर तेजाबी हमला हुआ। इस हमले में वे बुरी तरह घायल हो गई। लाहौर से सौ किलोमीटर दूर फैसलाबाद में अपनी सात साल की बेटी नूर फातिमा के साथ घर लौट रही अजरा मिराज पर दो मोटरसाइकिल सवारों ने तेजाब फेंक दिया। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने में कामयाब रहे। हमले में अजरा के चेहरे का कुछ हिस्सा और एक बाजू जल गया, जबकि उसकी बेटी का पैर जल गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। डॉक्टरों के मुताबिक मिराज की आंखों की रोशनी जा सकती है। हालिया दिनों में लाहौर और गुजरांवाला जिलों में चार महिलाओं पर तेजाबी हमले किए गए हैं। हमलावरों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पिछले साल पारित एक कानून के अनुसार, तेजाबी हमलों में दोषी करार दिए गए लोगों को 14 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा तक हो सकती है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version