Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

शिवानंद को शरद की हिदायत, सोच समझकर बयान दें

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बीच पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही दरार को शनिवार को कुछ पाटने की कोशिश की गई। बार-बार बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों ले रहे जेडी (यू) सांसद शिवानंद तिवारी पर लगाम कसने की कोशिश की गई है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शिवानंद तिवारी समेत सभी प्रवक्ताओं से दो-टूक कहा है कि वह किसी भी तरह के बयान देने से पहले नेतृत्व से राय-विचार कर लें।गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी के जेल भरो आंदोलन के दौरान बिहार में पार्टी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने यूपीए की आर्थिक नीतियों पर कटाक्ष किया। इसके जवाब में जेडीयू के नेता शिवानंद तिवारी प्रसाद पर ही भड़क उठे। शिवानंद ने कहा कि देश में इस वक्त कोई भी वित्त मंत्री होता, तो उसकी यही दुर्गती होती। तिवारी यहां तक कह बैठे कि रविशंकर प्रसाद खुद वित्त मंत्री होते तो भी प्रणव से बेहतर काम नहीं कर पाते। मंदी के दौरान भी प्रणव ने बेहतरीन काम किया है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version