Categories
महत्वपूर्ण लेख

कसाब की फांसी को बम कांड में मारे गये लोगो को श्रद्धांजलि बताया

दिल्ली के सामाजिक संगठन सांई जन कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक संदीप गुप्ता अध्यक्ष श्रीमती पूनम जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कृष्ण श्रीवास्तव, रवि जैन, आनंद मोहन , धन कुमार जैन, मुकुल जैन, वरिष्ठ महामंत्री व संस्थापक सदस्य विनोद श्रीवास्तव, प्रवीन जैन, डोली अग्रवाल, सदस्य हेमन्त सिंह (साफ्टवेयर इंजीनियर)। सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के पाकिस्तानी हमलावर अजमल कसाब को फांसी दिए जाने पर सरकार की प्रषंसा की और इसे न्याय की जीत और 26/11/2008 को मुंबई बम कांड में मारे गये लोगो को सच्ची श्रद्धाजलि बताया। समिति के वरिष्ठ महामंत्री विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि देष में जितने भी आतंकवादिओं को फासी की मिली हुई है उन्हें भी अतिषीघ्र से षीघ्रता कसाब की तरह फांसी पर चढ़ा देना चाहिए । सरकार को आतंकवादियों के मामले में तत्परता दिखाते हुए उसी तरह के कडे से कडे कदम उठाना चाहिए ताकि कोई भी राष्ट्र और समाज विराधी तत्व भारत में सर उठाने का प्रयास भी न करें। सांई जन कल्याण समिति ने देष के सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि-वे दल गत राजनीति से हटकर आतंकवाद जैसे मुद्दो पर सरकार के साथ खड़ा रहना चाहिए और इस तरह सरकार के कड़े फैसलो का एकजुट होकर समर्थन करना चाहिए। जिससे हिन्दुंस्तान विराधी कोई भी ताकत देष में आतंक फैलाकर कमजोर करने का प्रयास न कर सके । साथ ही सरकार से अफजल गुरू की दया याचिका को रद्द करते हुए उसे भी तुरंत फांसी पर लटका देने की अपील की।

Facebook पर जुड़े हमसे
https://www.facebook.com/ugtabharat
यहाँ जाकर आप जैसे ही अपना account खोलेंगे तो आप उगता भारत के पेज पर पाहुच जाएंगे
ताजा लेखो से जुड़े रहने के लिए उगता भारत को लाइक करे ।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version