Categories
महत्वपूर्ण लेख

सामान्य ज्ञान आओ जानें भूगोल

-पूर्वात्तर भारत का सबसे बड़ा, किंतु एकांत प्रदेशन कौन सा है? अरूणाचल प्रदेश
-किस प्रदेश, को विश्व के दो बड़े देशों, भारत तथा चीन के निवासी, समान तथा विचारों के आदान प्रदान के लिए पूर्व का प्रवेश द्वार कहा जाता है? आसाम
-पूर्वात्तर भाग की सबसे शानदान नदी किसे माना जाता है? ब्रह्मपुत्र
-ब्रह्मपुत्र नदी की कितनी सहायक नदियां हैं? 100 से अधिक
-भारत का कौन सा प्रदेश है जिसमें सबसे अधिक तथा विविधता
पूर्ण वन्य जीवन के दर्शन होते हैं? आसाम
-त्रिपुरा प्रदेश का कितना प्रतिशत भाग बंगला देश से घिरा हुआ है? लगभग 75 प्रतिशत
-पूर्वात्तर प्रदेशों में सबसे छोटा प्रदेश कौन सा है? त्रिपुरा
-मिजोरम में सबसे ऊंची चोटी का क्या नाम है? फानपुई (नीला पर्वत) 2210 मीटर
-भारत में सबसे पुराना, 18 छेदों वाला गोल्फ का मैदान कहां है, जहां पूरे
विश्व के खिलाड़ी आते हैं? शिलांग (मेघालय)
-मेघालय में वह कौन सा स्थान है, जहां सबसे अधिक वर्षा होती? मासायरम
-किस नगर को नागालैंड का प्रवेश द्वार कहते हैं, जहां एक व्यापार केन्द्र
तथा नागालैंड का एक मात्र हवाई अड्डा भी है? दीमापुर
-आसाम का वह कौन सा हिल स्टेशन है, जहां से नीचे इंद्रधनुष
जा सकता है? हाफलौंग
-प्राचीन काल में शोणित पुर (खून का शहर) किस स्थान को
कहा जाता है? तेजपुर
-अरूणाचल प्रदेश के किस जिले में 1950 में 10,000 बमों की
विस्फोटक शक्ति के बराबर वाला भूकंप आया था? लोहित
-आसाम का वह कौन सा नगर है, जिनका शाबिदक अर्थ है शिवजी
का समुद्र? सिब सागर
-किस प्रदेश में वैष्णव मठ, बौद्घ तथा शक्तिधाम, मुस्लिम दरगाह
500 से अधिक तालाब तथा मिट्टी के बने किले एक साथ देखे जा सकते हैं? आसाम
-अहम राजा रूद्र सिंह (1696-1714) द्वारा निर्मित 7 मंजिला महल
जिसकी तीन मंजिलें पानी में डूबी हैं, किस नाम से विख्यात है? करेन घर

Comment:Cancel reply

Exit mobile version