Categories
विविधा

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

मनीष पाण्डेय

फैजाबाद। भाजपा विधि प्रकोष्ठ से जुड़े अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विद्याशंकर सिंह के माध्यम से भेजकर उन्नाव में मिले नर कंकालों की निष्पक्ष जांच की मांग उठायी। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि इस प्रकरण में प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। उन्नाव में कंकालों का मिलना अमानवीय तथा प्रशासनिक चूकें अपने चार सूत्रीय ज्ञापन में प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि नर कंकाल कहां से आये और किसके हैं, इसका खुलासा होना चाहिए तथा इन नर कंकालों को पुलिस लाइन में एकत्रित करने के पीछे क्या मकसद है तथा इस प्रकरण में कौन-कौन अधिकारी शामिल है। सभी के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग ज्ञापन में कहीं गयी है। ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पीयूष रंजन, राजीव कुमार शुक्ला, पारसनाथ अग्रहरि, वीरभानु प्रताप सिंह, ईश्वर चन्द्र तिवारी, अलोक खरे, वैभव चतुर्वेदी, श्रीधर मिश्रा, अन्नू जायसवाल, सुनील कुमार श्रीवास्तव, हरिशंकर सिंह, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, योगेश श्रीवास्तव, क्षितिज चन्द्र मिश्रा, हिमांशु त्रिपाठी, अशोक दूबे, प्रमोद शंकर, संतोष कुमार शुक्ला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version