Categories
उगता भारत न्यूज़

सैकडों युवक -युवतियों ने वैदिक धर्म के मर्म को जानकर ”आर्य समाज ”और “भारत को समझो अभियान “से जुड़कर कार्य करने का लिया संकल्प

।।ओ३म्।।
सुदूर ग्रामीण इलाकों में सत्य सनातन वैदिक धर्म की दुन्दुभि बजी

हजारों ग्रामीण नर-नारियों ने महर्षि दयानंद सरस्वती व आर्यसमाज के राष्ट्रहितैषी कार्यक्रमों को जाना

जीवन को पवित्र और वेदानुकूल धार्मिक बनाने हेतु मादक द्रव्यों को छोड़कर अनेक नर -नारियों ने निरामिष जीवन जीने का लिया संकल्प

बरदेला, पूर्णिया (बिहार)। बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा,नया टोला ,पटना -4 की देख-रेख में महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयन्ती के आयोजित श्रृंखलाओं में आर्य समाज बरदेला , थाना -धमदाहा , जिला -पूर्णिया, बिहार द्वारा तिथि चैत्र शुक्ल द्वादशी, त्रयोदशी व चतुर्दशी,2080 विक्रमी संवत् पर्यन्त तदनुसार दिनांक 02,03 और 04अप्रैल ,2023 दिन रविवार, सोमवार व मंगलवार तक “”चतुर्वेद शतकम् महायज्ञ “व “”वैदिक धर्म महोत्सव “”का भव्य समारोह हाईस्कूल बरदेला के क्रीड़ा – मैदान में शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में युवा आर्य संन्यासी स्वामी प्राणदेव जी,नोएडा (पश्चिमी उत्तर प्रदेश ), महोपदेशक व बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री प्रो. (डॉ.) व्यास नन्दन शास्त्री वैदिक, मुजफ्फरपुर, पण्डित वेदवीर शास्त्री, भजनोपदेशक व सभा-प्रचारक, फारबिसगंज,अररिया, श्रीमती सुमन आर्या ,भजनोपदेशिका , समस्तीपुर एवं नाल-वादक श्री मिताराम झा , समस्तीपुर पधारे और उनके प्रभावपूर्ण वैदिक प्रवचनों,वक्तव्यों, उपदेशों,भजनोपदेशों व नाल वादन से उपस्थित श्रोतागण अत्यन्त लाभान्वित हुए। प्रतिदिन प्रातः काल 08 बजे से 11::30 बजे पूर्वाह्ण तक सामान्य यज्ञ प्रकरण सहित चतुर्वेद शतकम् महायज्ञ व यज्ञोपरान्त यज्ञ-विषयक प्रवचन और भजन हुए।तीन दिनों में 50 जोड़ी यजमानों सहित सैकड़ों आर्य नर-नारी तथा श्रद्धालु माता-बहनों ने सुख-समृद्धि व विश्व कल्याणार्थ आहुतियां दीं।
तत्पश्चात् प्रतिदिन अपराह्ण 02::30 बजे से अनवरत रात्रि 10 बजे तक वेद प्रवचन -भजन और शंका समाधान के शानदार कार्यक्रम सम्पन्न हुए।अन्तिम दिन कार्यक्रम के अन्तिम सत्र में कार्यकर्त्ताओं को स्वामी प्राणदेव तथा डॉ.व्यास नन्दन शास्त्री वैदिक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आर्यसमाज बरदेला के प्रधान श्री चन्द्रशेखर आर्य ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मंत्री व यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्री जगलाल आर्य ने किया। वैदिक उद्घोष और शान्तिपाठ के साथ त्रिदिवसीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। –

Comment:Cancel reply

Exit mobile version