Categories
विविधा

नई दिल्ली के प्यारेलाल भवन में 45 दिवसीय ‘‘स्पंदन’’ नेशनल आर्ट फेस्टिवल शुरू

प्रथम चरण में आठ राज्यों की 25 महिला कलाकारों ने अनूठी पेंटिग्स लगाई

नई दिल्ली, 16 अप्रेल, 2015।

    नई दिल्ली में आई.टी.ओ. स्थित प्यारेलाल भवन के गांधी मेमोरियल हॉल की आर्टिजन आर्ट गैलरी में बुधवार को 45 दिवसीय नेशनल आर्ट फेस्टिवल ’’स्पंदन‘‘ का शुभारंभ हुआ।

    राजस्थान से राज्यसभा सांसद श्री नरेन्द्र बुडानिया, जैन मुनि जयंत कुमार, नेपाल दूतावास में सांस्कृतिक सलाहकार श्री कृष्णा प्रसाद पांडा और अणुव्रत विश्व भारती के मुख्य न्यासी श्री टी.के. जैन एवं श्री बाबूलाल ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। राजस्थान सूचना केन्द्र, नई दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक श्री गोपेन्द्र नाथ भट्ट समारोह में विशिष्ट अतिथि थे।

    स्पंदन कला महोत्सव के आयोजक राजस्थान मूल के श्री अनन्त विकास ने इस मौके पर बताया कि नई दिल्ली में आयोजित किए जा रहे तीसरे स्पंदन कला महोत्सव के पहले चरण में आयोजित ‘‘स्पंदन आर्ट-द इनर फायर’’ प्रदर्शनी 15 से 19 अप्रेल तक चलेगी। इस कला प्रदर्शनी में आठ राज्यों की 25 महिला कलाकारों ने अपनी 125 बेजोड़ पेंटिग्स लगाई है।

    उन्होंने बताया कि दिल्ली में अगले माह 01 मई से 18 मई तक ऎसी चार और कला प्रदर्शनियॉ लगाई जायेगी। जिनमें राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, असम आदि राज्यों के 110 कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेगें।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version