Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

रेल बजट: आ गये अच्‍छे दिन

raail budget sadanand gaura

मोदी के बुलेट ट्रेन का आगाज अच्‍छे दिनों की शुरूआत

टिकट दरो और माल भाड़ो में १०० रु के पीछे १४.२ रु /६.५ रु बढ़ाने के बाद रेलवे आम यात्रियों को लगभग २०० रु से भी अधिक मूल्य वाली सुविधा देने जा रही है।
१)रेल बजट में यात्री और माल भाढ़े में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।

२)’सभी स्टेशनों पर PPP के जरिए फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट और एस्केलेटर वगैरह बनाए जाएंगे। सीनियर सिटिजंस के लिए बैटरी ऑपरेटेड कार चलाई जाएंगी।’
३)’बड़े ब्रैंड्स का ‘पैक्ड’ रेडी टु ईट खाना मिलेगा, स्टेशनों पर फूड कोर्ट्स भी खोले जाएंगे। 50 स्टेशनों का साफ-सफाई का काम आउटसोर्स किया जाएगा।’
४)’साफ-सफाई के लिए हेल्पलाइन बनाई जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग सीसीटीवी से की जाएगी। रिटायरिंग रूम्स की ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकेगी। इंटरनेट के जरिए प्लैटफॉर्म टिकट भी मिलेगा।’
५)’रेलवे की कोशिश होगी कि रेलवे क्रॉसिंग्स को हटाया जाए। साथ ही अडवांस्ड टेक्नॉलजी वाली ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इससे हादसे भी कम होंगे और मॉनिटरिंग भी दुरुस्त होगी।
६)’ट्रेन में RO का साफ पानी पीने को मिलेगा। सरकार की योजना तीर्थ स्थानों के लिए विशेष ट्रेनें शुरू करने की है।’
७)’टिकट बुकिंग की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इंटरनेट बुकिंग में भी सुधार किया जाएगा। पोस्ट ऑफिस में भी रेल टिकट मिलेंगे। अब अनारक्षित टिकट भी ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा।’
८)’मुंबई और अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन शुरू की जाएगी।’
९) हीरक चतुर्भुज योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का ऐलान किया। रेलवे यूनिवर्सिटी खोलने की बात भी कही गयी ।
१०)’9 रूट्स पर हाई स्पीड ट्रेन चलेगी, जिनमें दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-कानपुर, दिल्ली-पठानकोट, चेन्नै-हैदराबाद, गोवा-मुंबई रूट शामिल हैं। स्पीड 160-200 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी। ‘
११)’A-1 और A कैटिगरी के स्टेशनों और चुनिंदा ट्रेनों में वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी।’
१२)’RPF में 17 हजार पुरुष और 4 हजार महिला कॉन्स्टेबल्स की भर्ती की जाएगी।’
१३)’वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर का सहारा लिया जाएगा। एयरपोर्ट्स की तरह 10 बड़े स्टेशनों का रख-रखाव PPP के तहत किया जाएगा।’
१४)’हाल ही में जो किराया बढ़ा है, उससे रेलवे को 8 हजार करोड़ की अतिरिक्त आमदनी होगी।’
१५)’मालगाड़ियों को आधुनिक और बेहतर बनाया जाएगा। वेयरहाउस भी मॉडिफाई किए जाएंगे ताकि फलों और सब्जियों से ढुलाई ट्रेन से करवाने को बढ़ावा दिया जाए। दूध के लिए स्पेशल मिल्ट टैंकर होंगे।’
१६)स्टाफ वेल्फेयर का ऐलान- स्टाफ बेनिफिट फंड को 500 रुपये से बड़ाकर 800 रुपये किया गया है।
१७)’18 नई लाइनों के लिए सर्वे किए जाएंगे। केदारनाथ और बद्रीनाथ तक रेल लाइन के लिए भी सर्वे किया जाएगा।’
१८)’30 सितंबर के बाद एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी गैर-जरूरी स्टॉपेज बंद होंगे। ज्यादा स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी गाड़ियां।’
१९) 5 जनसाधारण, 5 प्रीमियम, 6 एसी, 27 एक्सप्रेस, 8 पैसेंजर, 2 MEMU और 5 DEMU सेवाएं शुरू करने का ऐलान।
२०)’बेंगलुरु में लोकल ट्रेन शुरू की जाएगी।’

आमोल राव देशमुख

Comment:Cancel reply

Exit mobile version