Categories
उगता भारत न्यूज़

जेवर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी को मिल रहा है क्षेत्र के लोगों का सर्मथन

उगता भारत ब्यूरो

ग्रेटर नोएडा। जेवर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने करीब आधा दर्जन से अधिक गांव का दौरा कर लोगों से जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगे। गांव तालला,झालला, रीलखा, डाढा, रोशनपुर,आदि गांव के लोगों ने जगह जगह कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी का जोरदार स्वागत किया।चुनावी जनसंपर्क के दौरान कांग्रेश प्रत्याशी मनोज चौधरी ने लोगों से कहा की देश को आगे बढ़ाने में कांग्रेस पार्टी का अहम योगदान रहा है। कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है। जिन्होंने किसान मजदूर के हित में काम किया है। प्रदेश में अलग अलग पार्टी की सत्ता रही हैं। लेकिन किसी भी पार्टी की सरकार ने किसान मजदूर के लिए कोई अच्छा काम नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस पार्टी ने किसानों के लिए भूमि अधिग्रहण बिल बनवाया लेकिन उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और यहां के विधायक ने जिन किसानों की जमीन जेवर एयरपोर्ट में गई है। उस जमीन का सही मुआवजा किसानों को नहीं दिलवाया है। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने लोगों से कहा की जेवर क्षेत्र विकास में काफी पिछड़ गया है। युवा वर्ग को रोजगार नहीं मिल रहा है। नेताओं ने विकास व रोजगार को लेकर तरह-तरह के वादे किए हैं।लेकिन जीतने के बाद भी कोई वादा पूरा नहीं किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने लोगों को आश्वासन दिया की जेवर क्षेत्र की जनता मुझे जीता कर विधानसभा भेजती हैं। तो किसानों को जमीन का सही मुआवजा दिलवाना,व क्षेत्र का विकास कराना व युवाओं को रोजगार दिलाना तथा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।जगह जगह क्षेत्र के लोगों का अपार समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा है। गौरतलब है कि पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट,सांसद दीपेंद्र हुड्डा,और कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव प्रचार कर चुके हैं।जिसका लाभ कांग्रेस प्रत्याशी को मिलता दिखाई पड़ रहा है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version