Categories
उगता भारत न्यूज़

गोरखपुर धराधाम इंटरनेशनल बनाएगा डॉक्यूमेंट्री फिल्म- ‘ऑक्सीजन’

★ डॉ सौरभ पाण्डेय,राकेश छोकर,सत्यप्रकाश सिंह, डॉ करिश्मा, डॉ संजीव कुमारी,साहिल खान सहित कई विदेशी दिग्गजों को होगी भूमिका
……………………………………………
नई दिल्ली
………………….
गोरखपुर धराधाम इंटरनेशनल के बोर्ड की वर्चुअल मीटिंग में निर्णय लिया गया कि धराधाम इंटरनेशनल समाज की ज्वलंत समस्यायों पर आधारित फिल्म बनाएगी । जिसमे देश विदेश के कईं कलाकार अभिनय करेंगे।इसी क्रम में पहली डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म “ऑक्सीजन “बनने जा रही है। बैठक में कलाकारों का भी चयन किया गया।
इस दौरान धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय, डॉ. प्रेम प्रकाश पाण्डेय( सीईओ- धराधाम इंटरनेशनल),प्रसिद्द एंकर डॉ करिश्मा मानी, फ़िल्म निदेशक साहिल खान ,पटकथा लेखक सत्यप्रकाश सिंह एवं महेश ओझा, प्रधानाचार्य धराधाम इंटरनेशनल स्कूल, साहित्यकार गीतकार राकेश छोकर ,साहित्यकार एवं कवि डॉ शम्भू पवार,प्रमुख पर्यावरणविद डॉ संजीव कुमारी, उद्यमी डॉ सोना पाण्डेय अमेरिका,अविनाश शुक्ला ,अभिषेक राय, उमेश सिंह एवम डॉ सतीश चंद्र शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किये । डॉ. सौरभ पाण्डेय ने बताया कि फ़िल्म की पटकथा सत्यप्रकाश सिंह लिखेंगे एवम निर्देशन साहिल खान करेंगे।


इस बैठक में सभी उपस्थित गणमान्यों द्वारा फ़िल्म में अभिनय किया जाएगा , साथ ही साथ अन्य कलाकार अमेरिका से डॉ रामकृष्ण शाह ,श्रीलंका से डॉ उवैस,लंदन से डॉ सतनाम देवचाकर,इटली से इड़ा गुलबेरिटी, केन्या से ग्लैडी मकंबुरी ,,डॉ. नीरज गुप्ता,डॉ. मारियो सी.लूसेरो फिलीपींस भी अभिनय करेंगे। फिल्म का विषय पर्यावरण रखा गया है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version