Categories
उगता भारत न्यूज़

पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द बनाये सरकार, पत्रकारों का हो रहा है उत्पीड़न: भाकियू

ब्यूरो चीफ राजू चौधरी

गुलावठी/बुलंदशहर । पत्रकारों के साथ आये दिन हो रही घटनाओं पर निंदा व्यक्त करते हुए भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने देश की सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द बनाने की मांग की है। देश में जगह-जगह पत्रकारों पर आए दिन हमले हो रहे हैं जो बेहद दुखद और बहुत बड़ी चिंता का विषय है। इन्हीं मामलों को लेकर भाकियू (भानू) ने पत्रकारों के हित में आगे आकर आवाज बुलंद की है। बुलंदशहर में भाकियू (भानू) के युवा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, समेत सुनील राघव, पुनीत, अमित कुमार, लोकेश कुमार आदि ने अपने भाकियू (भानू) संगठन के पश्चिमी उप्र के अध्यक्ष राजीव कुमार को ज्ञापन देकर इस मामले को शासन तक पहुंचाने की गुजारिश की है। समाज में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के साथ आए दिन कहीं न कहीं बड़ी घटनाएं और वारदात हो रही हैं। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के बुलंदशहर जिले के कई पदाधिकारियों का कहना है कि जनता की आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय हैं, इसलिए बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन (भानू) संगठन ऐसी घटनाओं की घोर निंदा करता है। और सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कठोर कानून पारित करने की मांग करता है। देश में पत्रकारों की कलम को रोकने का काम हो रहा है। ऐसे ही एक ताजा मामला जनपद बुलंदशहर के गुलावठी में घटित हुआ है। जहाँ गुलावठी के पत्रकार राजू चौधरी को एक सचित्र खबर प्रकाशित करने पर मिली धमकी है और पुलिस-प्रशासन द्वारा उक्त मामले में सख्त कार्रवाई नहीं किया जाना बहुत दुखद बात है। भाकियू भानु संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि वह जल्द ही पत्रकार राजू चौधरी के मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। राजू को न्याय दिलायेंगें।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version