अलीगढ़ – कोविड19 महामारी के वैश्विक संकट की इस घड़ी में बजरंगदल महानगर अलीगढ़ ने अपने पूर्व घोषित के अनुसार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें बजरंगदल की महानगर ईकाई के 30 पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अपना रक्त दान किया इस कार्यक्रम का आयोजन अलीगढ़ महानगर के विश्व हिंदू कार्यालय रामलीला भवन के सामने आयोजित किया गया इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग की रक्तदान हेतु बनी एक विशेष बैन में बजरंगियों ने रक्तदान किया इस अवसर पर सभी उपस्थित कार्यकर्ता पदाधिकारियों का कॉरोना परीक्षण भी किया गया ।
इस रक्तदान शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में 20 कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किये जाने का संकल्प था किंतु कार्यकर्ताओं के उत्साह को देख कर 30 कार्यकर्ताओं द्वारा रक्त दान किया गया आगे भी जब भी महानगर अलीगढ़ को सामान्य जन के जीवन रक्षण हेतु रक्त की आवश्यकता होगी बजरंगदल संकल्पपूर्वक इसकी आपूर्ती का प्रयास करेगा।
उन्होने आगे बताया कि सेवा सुरक्षा और संस्कार बजरंगदल के आधारभूत सिद्धान्त हैं यह रक्तदान कार्यक्रम इन तीनों उद्देश्यों की समवेत पूर्ती करता है । रक्त दान करना सेवा भी है किसी निरीह मनुष्य के प्राणों की सुरक्षा भी है साथ ही उच्चतम संस्कारों का मापदंड तो है ही। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों ने रक्त दान किया संदीप कुमार, बॉबी कश्यप, सतीश कुमार, कुलदीप वार्ष्णेय, शेखर यादव, कन्हैया कुमार, वीरेंद्र सिंह, सोन प्रकाश, कन्हैया सिंह, देव लोधी, आशु सक्सेना, अजय आजाद, जितेंद्र कुमार, गोपाल शर्मा, यस वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय, अंकित शर्मा, केशव सिंह, हर्ष वर्मा, कृष्ण गोपाल, राजा बाबू, अमित शर्मा, गुलशन सिंह, अजय सिंह, अजय वार्ष्णेय, अमन हिन्दू, जतिन वार्ष्णेय, मोनू शर्मा, यतेंद्र शर्मा, विशाल शर्मा।
महानगर संयोजक बजरंग दल ने बताया कि अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रामकिशन सिंह का आभार व्यक्त किया जिनके आग्रह पर बजरंगदल को इस कार्यक्रम के आयोजन का सुअवसर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विहिप की प्रांत उपाध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
मुख्य रूप से कार्याध्यक्ष शेखर शर्मा, आहुति अध्यक्ष अशोक चौधरी, राष्ट्रवादी विचार मंच के संयोजक मुकेश राजपूत, गुलशन ठाकुर, विशाल देशभक्त, मोनू पंडित, सतीश मूर्ती, राजा बाबू, अजय सिंह ,अमन हिन्दू, कृष्ण गोपाल, अजय वार्ष्णेय, हर्ष वर्मा, शेखर यादव, संदीप, बॉबी, वीरेंद्र सिंह कन्हैया, केशव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।