Categories
उगता भारत न्यूज़

हिंदू महासभा के उद्देश्यों को समझाना समय की आवश्यकता : योगी जय नाथ जी महाराज

नई दिल्ली ( विशेष संवाददाता )अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगी जय नाथ जी महाराज ने कहा है कि संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाना समय की आवश्यकता है । उन्होंने उगता भारत के वरिष्ठ सह संपादक श्रीनिवास आर्य के साथ एक विशेष बातचीत में कहा कि हिन्दू राष्ट्र और हिन्दू संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए भारत में वैधानिक रीति से हिन्दू राज्य स्थापित कर हिन्दू महासभा के ध्येय को साध्य करने के लिए अखंड हिन्दुस्थान की स्थापना करना हिंदू महासभा का पहला उद्देश्य है ।

योगी जय नाथ जी महाराज ने कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा के अन्य उद्देश्यों का वर्णन करते हुए स्पष्ट किया गया है किदेश की संस्कृति तथा परंपरा के अधार पर भारत में विशुद्ध हिन्दू लोक राज का निर्माण , विभिन्न जातियों तथा उपजातियो को एक अविछिन्न समाज में संगठित करना , एक सामाजिक ब्यवस्था का निर्माण जिसमे राष्ट्र के सब घटकों के सामान कर्तब्य तथा अधिकार होंगे , राष्ट्र के घटकों का मनुष्य के गुणों के अधार पर विस्वाश दिला कर विचार प्रचार और पूजा को पूर्ण राष्ट्र धर्मं के अनुकूल स्वतंत्रता का प्रबंध , सादा जीवन उच्च विचार तथा भारतीय नारीत्व के उदात्त प्राचीन आदर्शो की उन्नति करना , स्त्री बच्चो की शिक्षा की ब्यवस्था करना , हिन्दुस्थान को सैनिक, राजनितिक, भौतिक तथा आर्थिक रूप से शक्तिशाली बनाना , सर्व प्रकार की सामाजिक असमानता को दूर करना , धन के वितरण में प्रचलित अस्वाभाविक असमानता को दूर करना , देश का शीघ्रातिशीघ्र औद्योगीकरण करना , जो लोग हिन्दू धर्म छोड़ गए है उनका तथा अन्य लोगो का हिन्दू समाज में स्वागत करना , गौ रक्षा करना तथा गौ वध बंद करना , हिंदी को राष्ट्र भाषा तथा देवनागरी को राष्ट्र लिपि बनाना , अन्तराष्ट्रीय शांति तथा उन्नति के लिए हिन्दुस्थान के हितो को प्राथमिकता देकर दूसरे देशो से मित्रता बढ़ाना , भारत को सामाजिक , आर्थिक एवं वैज्ञानिक दृष्टि से विश्व शांति के रूप में प्रतिस्थापित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सारे उद्देश्यों में भारत की सर्वतोन्मुखी उन्नति का राज छिपा है । जिसे हम जितनी जल्दी देश के लोगों को समझा देंगे उतनी जल्दी देश का भला करने में हम कामयाब होंगे।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version