Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

छापामारी में 14 रसोई गैस सिलेंडर बरामद

पिलखुवा, क्षेत्र में गैस की कालाबाजारी आम बात बन गयी है। इसे रोकने के लिए समय समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमार कार्यवाही होती रहती है। लेकिन सब कुछ औपचारिकता ही रहता है। जिसके चलते गैस की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को कुछ लोगों की शिकायत पर एसडीएम जगतपाल सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत परतापुर रोड पर कालाबाजारी के लिये एक कार में भरकर ले जाए जा रहे 14 सिंलेडरों को अपने कब्जे में लिया है। इसी के साथ कार ड्राइवर को भी पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है।

जानकारी के अनुसार नगर की एक गैस एजेंसी पर लगातार गैस कालाबाजारी के आरोप लगते रहे है। लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण इस पर रोक नहीं लग रही है। आरोप है कि सोमवार को एजेंसी से एक मारूति कार नम्बर डीएल 3 सी ई 2416 में गैस से भरे चौदह सिलेंडर कालाबाजारी के लिये जा रहे थे। जिसकी सूचना जब पुलिस प्रशासन को मिली तो एसडीएम जगतपाल सिंह त्वरित कार्यवाही करते हुए परतापुर रोड़ से कार को रोककर उससे चौदह सिलेंडर बरामद किये गये। कार ड्राइवर धमेंद्र को भी हिरासत में लिया गया है। उसने बताया कि वह परतापुर रोड़ स्थित एक गैस एजेंसी के गोदाम कीपर पप्पू के कहने पर यह सिलेंडर मसूरी ले जा रहा था। उसने बताया कि उसे इस काम के लिये पचास रूपये प्रति सिलेंडर दिए जाते है। यह सभी सिलेंडर मसूरी क्षेत्र के हलवाइयों को मुहैया कराये जा रहे है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version