पीएनबी ने दो मंदबुद्धि बच्चों को लिया गोद

नोएडा, पीएनबी बुलंदशहर सर्किल के सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने वाली शाखा प्रेरणा ने सोमवार को जिले में मंदबुद्धि और नेत्रहीन बच्चों को कंप्यूटर और ब्रेल स्लेट दी गईं। सेक्टर -29 स्थित अमृत मैसोनिक एंड स्पास्टिक स्कूल में प्रेरणा की चेयरपर्सन पुष्पा कामथ, पीएनबी के सर्किल हेड पीएस चौहान के साथ सीनियर मैनेजर पब्लिसिटी एसपी कोहली मौजूद रहे। स्पास्टिक (मंदबुद्धि) बच्चों को दो कंप्यूटर दिए गए। यही नहीं स्कूल में एक्वागार्ड लगाया गया और बच्चों में खिलौने बांटे गए। इस अवसर पर चेयरपर्सन पुष्पा कामथ ने एक साल के लिए स्पास्टिक सेंटर (मंदबुद्धि केंद्र) के दो बच्चों को गोद लेने की घोषणा की। सेक्टर-31 स्थित सक्षम दक्ष स्कूल फॉर ब्लाइंड में प्रेरणा की तरफ से 10 ब्रेल प्लेट वितरित की गई। 

इसके साथ ही ब्रेल लिपि की स्टेशनरी भी बच्चों को दी गई। चेयरपर्सन ने कंप्यूटर की एवज में चार टैबलेट स्कूल को देने की घोषणा की। इस अवसर स्कूल के नेत्रहीन छात्रों ने गीत और कविताएं सुनाई। वहीं बोलने व सुनने की क्षमता से वंचित छात्रों ने अपनी सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान गाया।

Comment: