Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

पीएनबी दादरी के ग्राहक परेशान

दादरी। पंजाब नेशनल बैंक दादरी अपने ग्राहकों को किस प्रकार तंग करता है इसका मुंह बोलता प्रमाण यह फोटो है। जिसमें शहर के वरिष्ठ नागरिक और अन्य ग्राहक लंबी लाइन लगाकर 11.30 बजे तक बैंक के दरबाजे खुलवाने के लिए खड़े हैं।
इस बैंक का रोज का यह हाल है लोग सुबह दस बजे आकर अपने काम के लिए खड़े हो जाते हैं लेकिन बैंक का स्टाफ या तो लेट होता है या फिर इधर उधर के कोई न कोई बहाने बनाकर ग्राहकों को तपती हुई धूप में बाहर खड़े होने के लिए मजबूर करता है। विगत 28 मई को शहर के एस.एस.आई. नरेश चंद्र शर्मा ने आकर 11.30 बजे के बाद बैंक के दरबाजे खुलवाये। उससे पहले ग्राहक परेशान होते रहे। उगता भारत के संरक्षक सूबेदार मेजर वीर सिंह आर्य एसडीएम दादरी और तहसीलदार दादरी सहित पुलिस अधिकारियों से संपर्क करते रहे। लेकिन कहीं से भी कोई भी संतोष जनक कार्यवाही हेतु उचित संपर्क नहीं हो पाया। तब एसएसआई नरेश चंद्र शर्मा ने किसी विशेष सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए हस्तक्षेप किया और मामले को सुलझाया।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version