Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

जरूरतमंदों को मिल सकेगा बेहतर इलाज : माया प्रकाश

गाजियाबाद । खान पान में बदलाव और बढ़ते प्रदूषण के कारण लगातार आंखों का रोग बढ़ रहा है। चालीस वर्ष की उम्र पार करने वाले लोगों में मोतियाबिंद होना एक अभिशाप है। उस अभिशाप को दूर करने में लायंस आई हास्पिटल वरदान के रूप में साबित हो रहा है।यह बात समाजसेवी व आर्य समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष माया प्रकाश त्यागी ने अस्पताल के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के दौरान कही। त्यागी ने कहा कि अस्पताल के विस्तार से निश्चित रूप से समाज के जरूरतमंदों को बेहतर इलाज मिलने में मदद मिल सकेगी। कार्यक्रम में अस्पताल के चेयरमैन लायन डीआर गोयल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविर में आपरेशन के लिए चयनित मरीजों को अस्पताल द्वारा आपरेशन करने से लेकर रहने, खाने, आपरेशन करने के साथ-साथ सभी खर्चो का वाहन अस्पताल द्वारा किया जाता है। सचिव लायन जितेंद्र प्रकाश ने बताया कि अस्पताल में विस्तार के बाद अब मरीजों को दंत चिकित्सा, फिजियोथैरेपी, पैथोलॉजी की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में एमएलसी प्रशांत चौधरी, बागपत की विधायक हेमलता चौधरी, नरेश कुमार गर्ग, ऑल इंडिया वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी के अलावा अस्पताल से संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन अवधेश कुमार व तरुण कंसल ने किया।

 

सुविधा शुल्क लेने का आरोप

स्थानीय निकाय चुनाव की मतदाता सूची प्राप्त करने के लिए विकास भवन में बनाए गए स्थान जहां अव्यवस्था व्याप्त रही, वहीं मतदाता सूची हासिल करने के लिए लोगों को सुविधा शुल्क भी वसूली गई। यहां खासी भीड़ लगी रही। लोगों ने आरोप लगाया कि यहां मतदाता सूची लेने के लिए कर्मचारियों ने सौ से पांच सौ रुपये तक वसूली। इसके बदले में कोई रसीद नहीं दी जा रही। वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम किशन शर्मा ने कहा कि यदि ऐसा हो रहा है, जो जांच करवाकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version