Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

जिला दूरसंचार केंद्र पर मिलेगी 24 घंटे बिलिंग की सुविधा

बीएसएनएल उपभोक्ताओं को एटीबी (ऑल टाइम बिल) पेमेंट 24 घंटे बिल जमा करने की सुविधा का लाभ कुछ ही क्षेत्र में मिलेगा। निगम ने एटीबी मशीन को शुरुआत में जिला दूरसंचार केंद्र पर रखने का निर्णय लिया है। निगम अधिकारियों का कहना है कि योजना सफल होने पर ही अन्य मशीन को लगाया जाएगा। निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा को लेकर एक प्राइवेट कंपनी के सहयोग से एटीबी मशीन को लगाया गया। जो जिले की तीन सीएससी उपभोक्ता सेवा केंद्र में लगाई गई। जिससे उपभोक्ता रात में चेक एवं कैश बिल जमा कर सकें। योजना के अंतर्गत नयी बिलिंग प्रणाली सीडीआर लागू होने के साथ ही मशीन को भी चालू किया जाना था, लेकिन सीडीआर शुरू होने के बाद भी कंपनी द्वारा मशीन को चालू नही किया गया। पर इन्हें दो माह पूर्व सीएससी से हटा दिया गया। लेकिन निगम ने अब दोबारा से लगाने का निर्णय लिया है। इस बार जिला दूरसंचार केंद्र पर पूर्ण रूप से चालू होने के बाद ही अन्य सीएससी में मशीन लगायी जाएगी। बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक एसके त्यागी का कहना है, सभी सीएससी में एटीबी मशीन को तभी लगाया जाएगा।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version