Categories
समाज

शराब का आदी झेलेगा बर्बादी*

______________💊💉🍺🍻🍻🍺🍻🍺🍸🍺🍻🍻🍸🍺🍻

आर्य सागर खारी🖋️

शराब के प्रचार प्रसार के… अनेक अनैतिक कार्यों में फंसती जा रही जनता का उद्घार कैसे होगा?। भारतीय आनबान और शान की गौरवमयी संसकृति वैदिक परम्पराओं के अनुरूप आदर्श मर्यादाओं में कैसे सुरक्षित रह पायेगी?। प्रश्न पहले ही शराब, चरस, तम्बाकू और ध्रूमपान जैसी लत और दुर्व्यसन कैई परिवार बरबाद। आंकड़े हर साल बढ़ते जा रहे है।कैई माताएं, बहनें बेटियां, विधवा हो गयी, बच्चे अनाथ हो गयें, मारपीट और शराब के लिए हत्याएं, आम बात हो गई ।

आज शादी समारोह में बुजुर्ग क्या नव युवकों को शराब बीयर परोसी जा रही है ऐसा कर हम भविष्य के शराबी भी तैयार कर रहे हैं.. खुशी के मौके पर जीवन के विनाश की बुनियाद कायम की जा रही है|

समाज में कलह, झगड़े फसाद और अनैतिक, अवैध कृत्य बढ़ते जा रहे हैं। सरकारें आय के लालच में तथा कानून ‘रोको मत जाने दो ‘ की ढिलाई से अपराध बढ़ते जा रहे है। फिर भारत में राम राज स्थापित करने तथा भारत, आर्यावर्त को विश्व गुरु बनाने की कल्पना कैसे की जा सकेंगी, विचारणीय प्रश्न है।

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

Comment:Cancel reply

Exit mobile version