एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में भी दर्ज हुई राकेश छोकर की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि


★ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी बन चुका है यह रिकॉर्ड
★ अभी तक भारत एवं विश्व स्तर पर स्थापित कर चुके हैं 09 रिकॉर्डस
…………………………………
सहारनपुर
…………………….
दृढ़ इच्छाशक्ति , बुलंद हौसलों और संकल्प शक्ति के बल पर इंसान विपरीत परिस्थितियों में भी असंभव प्रतीत होते परिणामों को पा सकता है।निरंतरता से कर्मपथ की ओर बढ़ते क़दम नित नई मंजिल पा जाते हैं और इतिहास की इबारतें रच जाते हैं। इतिहास रचने वाली ऐसी प्रेरणीय शख्शियतों में से एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी सहारनपुर के राकेश छोकर ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस के बाद एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में भी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि दर्ज कराने में सफलता पाई है।
अमेरिका के नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) के वर्चुअल इवेंट में वर्चुअल गेस्ट के रूप में हैट्रिक लगाते हुए यह अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की है। राकेश छोकर ने विगत 27 अप्रैल को स्पेक्स क्रू मिशन-4, 20 मई को बोइंग ऑर्बिटल फ्लाइट टेस्ट व 16 जुलाई को स्पेक्स एक्स कार्गो-25 के लॉन्च इवेंट में वर्चुअल गेस्ट की भूमिका निभाई और हैट्रिक की उपलब्धि हासिल की।जिसे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने बेस्ट उपलब्धि मानते हुए एक शानदार रिकॉर्डस के रूप में दर्ज किया है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह विशेष उपलब्धि मानी जा रही हैं।बताते चलें कि आगामी 29 अगस्त को फिर से नासा ने मोस्ट पावर फुल रॉकेट आर्टेमिस के लॉन्च इवेंट में राकेश छोकर को वर्चुअल गेस्ट के सम्मान का निमंत्रण दिया है।
उनकी इन महत्वपूर्ण उपलब्धियों से उनके प्रशंसकों में अपार खुशी का वातावरण है और उन्हें गणमान्य लोगों से लगातार बधाइयां मिल रही हैं।इन लोगों में बेल्जियम से कपिल कुमार, जापान से रमा शर्मा, प्रसिद्ध लेखिका नमिता राकेश, यास्मीन मूमल,उमंग सरीन, सौम्या दुआ, मनस्वी अपर्णा, अर्चना पांडेय,निक्की शर्मा, दिव्या सक्सेना, प्रसिद्ध समाज सेविका उनिका चौधरी, राजबाला भाटी,अंचल चौहान,धीरज गुर्जर,डॉ मोनिका ,डॉ रामशंकर चंचल, एडिटर आनंद शर्मा, एडिटर धर्मवीर नागर, जगपाल भाटी,गार्गी कौशिक, हेमंत उपाध्याय, रामकुमार रावल आदि हस्तियां शामिल हैं।

Comment: