Categories
विविधा

शहीद हेमराज की वीरमाता एवं वीरांगना का किया गया सम्मान

जय हो ने किया राष्ट्रप्रेम संध्या का आयोजन

सम्मान के दौरान मौजूद लोगों की आंखों से छलके आंसू

दादरी, 27 जनवरी 2015:- जय हो सामाजिक संगठन द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शांम को दादरी रेलवे रोड स्थित हरि पैलेस में राष्ट्रप्रेम संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जय घोष एवं पुष्प वर्षा के साथ शहीद हेमरााज सिंह की वीरमाता मीणा देवी एवं वीरांगना धर्मवती को शहीद राव उमराव सिंह देश सेवा सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान शहीद नेंरद्र सिंह भाटी की वीरांगना सुरेश देवी भी मंच पर मौजूद रहीं। सम्मान के दौरान कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम हो गई। इस दौरान कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए भक्ति गीतों पर झूम उठा। कार्यक्रम में इतनी भीड हो गई कि आयोजक संभाले नहीं संभाल सके।

 इस अवसर पर कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में होली चाइल्ड के प्रधानाचार्य आर पी शर्मा को शहीद नरेंद्र सिंह भाटी समाज सेवा सम्मान, किसान नेता सरदाराम वर्मा एवं विजय पाल भाटी को महेंद्र सिंह भाटी किसान सेवा सम्मान, वरिष्ठ पर्यावरणविद विक्रांत तौंगड एवं ग्राम कचैडा के प्रधान सुशील नागर को आदर्श प्रधान के लिए विजय पंडित जागरूक युवा सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा कार्यक्रम में पत्रकार कुशलपाल सिंह को डा0 इरफान आलम पत्रकारिता सेवा सम्मान से और नोएडा फिजीकल ऑफ एजुकेशन के चैयरमेन सुशील राजपूत एवं अजयपाल नागर को मास्टर श्यामलाल अधाना शिक्षा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं जय हो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष याकूब मलिक को कार्यक्रम में कर्मठ कार्यकर्ता के सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान कार्यक्रम में रहे हेमराज सिंह के साथी सोनू राणा ने 8 जनवरी 2013 को बार्डर पड उनकी शहाद का पूर वर्णन किया। वहीं वरिष्ठ कवि एवं शायर मासूम गाजियाबादी ने कारगिल वार पर लिखी अपनी एक रचना को प्रस्तुत किया। जिसके बाद पूरा सदन कुछ पल के लिए भारत माता की जय के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान कार्यक्रम में होली चाइल्ड एकेडमी के छात्र छात्राओं ने कई देश भक्तिगीतों पर कई विशेष झांकियां भी प्रस्तुत की। जिन्हें देखकर पूरा सदन बच्चों के जज्बे को सलाम करने खडा हो गया। इसके बाद पूरा शहर कार्यक्रम में चल रहे देशभक्ति गीतों से देर रात तक झूमता रहा। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षाविद सुशील राजपूत ने शहीद हेमराज के बच्चों को सालाना स्कालरशिप एवं उनकी संस्था में किसी भी कोर्स में मुफ्त शिक्षा का ऐलान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जय हो अध्यक्ष योगेश नागर, नगरपालिका चैयरमेन गीता पंडित, पूर्व मंत्री रवि गौतम, अनिल नागर, राजकुमार भाटी, मृदुला भाटी, मौजीराम नागर, मनोज गोयल, डा0 अशोक नागर, डा0 जितेंद्र नागर, रूपेश वर्मा, प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट, सुशील भाटी एडवोकेट, प्रमोद शर्मा, रज्जाक अहमद, विधायक प्रतिनिधि मनोज नागर, ईश्वर घंघौला, विदेश भाटी आदि लोग मौजूद थे।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version