Categories
विविधा

केजरी बाबू इतना पैसा कहां से अा रहा है

जीतेंद्र प्रताप सिंह

हर चैनेल पर पांच मिनट के बाद आम आदमी पार्टी का एड आ रहा है .. हर दो मिनट पर स्क्रीन के आधे भाग में आम आदमी का एड आ रहा है … एफएम पर प्रचार की भरमार ..हर अखबारों के मेनपेज पर आम आदमी पार्टी का एड … दिल्ली के हर चौराहे पर बड़े बड़े होर्डिंग ….करीब सात से आठ सौ करोड़ रूपये केजरीवाल ने एड पर फूंके है …

मजे की बात ये की केजरीवाल एक तरफ मुकेश अंबानी को गाली देते है और दूसरी तरफ मुकेश अंबानी को एड के तौर पर कम से कम केजरीवाल ने दो सौ करोड़ रूपये दिए होंगे .क्योकि नेटवर्क-18 यानी आईबीएन, सीएनबीसी, ईटीवी के पूर्ण मालिक और भारत में नेट जियो, हिस्ट्री, आदि के प्रसारण मलिकी मुकेश अंबानी की है … आठ अखबारों के ३०% भागीदार भी मुकेश अंबानी है …

केजरीवाल भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाकर राजनीति में आये थे .और आज के समय में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार मीडिया में ही है .. फिर केजरीवाल मीडिया को आठ सौ करोड़ रूपये क्यों दे रहे है ?

जब कांशीराम वामसेफ नामक सन्गठन बनाकर यूपी के गाँवों गाँवों में साइकिल से घुमा करते थे और दलितों को संगठित करते थे .. तब एक पत्रकार ने उनसे पूछा था की आप इतना मेहनत करते है गाँव गाँव में साइकिल से जाते है आप अखबारों में वामसेफ का प्रचार क्यों नही करते ? इस पर कांशीराम ने जबाब दिया था की ऐसा नही है की मेरे पास पैसा नही है .. लेकिन सभी अखबारों और पत्रिकाओ के मालिक तो ब्राम्हण, राजपूत या बनिया लोग है फिर मै उन्हें पैसे क्यों दूँ ? जिनके खिलाफ मै आवाज उठा रहा हूँ उनको ही पैसा देकर उन्हें और ज्यादा आर्थिक रूप से मजबूत क्यों करूं ?

Comment:Cancel reply

Exit mobile version