Categories
विविधा

बांदरा टर्मिनस का नाम मो.रफ़ी टर्मिनस करने की मांग ‘सहयोग ब्रॉडगेज प्रवासी ट्रस्ट’ ने किया

मुंबई।’सहयोग ब्रॉडगेज प्रवासी ट्रस्ट’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. कलामुद्दीन मंसूरी ने सरकार और रेलवे से मांग किया है कि बांदरा टर्मिनस का नाम मो.रफ़ी टर्मिनस किया जाय। जिसके लिए उन्होने रेलवे और सरकार को पत्र लिखकर इसपर ठोस कदम उठाने को कहा है। और साथ में माँग किया है कि गोरखपुर के लिए २ सुपरफ़ास्ट ट्रेन शुरू किया जाय।

‘सहयोग ब्रॉडगेज प्रवासी ट्रस्ट’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. कलामुद्दीन मंसूरी कहते है,” यह मो.रफ़ी की कर्मभूमि है। और उन्होने हमारे देश का नाम पूरे संसार में किया है। इस कारण मोदी सरकार को चाहिए कि बांदरा टर्मिनस का नाम मो.रफ़ी टर्मिनस किया जाय। जिससे उनको लोग हमेशा याद रक्खे। तथा गोरखपुर के लोगों ३६ घंटे की यात्रा भेड़ बकरी की तरह करने को मजबूर है। सरकार को और रेलवे को चाहिए कि गोरखपुर के लिए २ सुपरफ़ास्ट ट्रेन शुरू किया जाय,एक वाया लखनऊ और दूसरी वाया वाराणसी। जिससे उत्तर भारतीय यात्रा कम समय में पूरी करे और उनको थोड़ी कम तकलीफ हो।”

Comment:Cancel reply

Exit mobile version