Categories
विविधा

हिन्दू चेतना रैली 

(हिन्दू नववर्ष विक्रमी सम्वत् 2072 के शुभ अवसर पर कार्यक्रम)

   धर्म जागरण सम्वन्य विभाग गाँधी नगर जिला द्वारा नव सम्वत् प्रारभ पर एक स्कूटर-मोटर साईकिल की हिन्दू चेतना रैली का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विश्व हिन्दू परिषद् के केन्द्रीय सतं मंडल के सदस्य महामंडलेश्वर महन्त नवलकिशोर रामायणी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रुप मे प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अचार्य विक्रमादित्य एवं मुख्यवक्ता अखण्ड भारत मोर्चा के अध्यक्ष श्री संदीप आहूजा के अतिरिक्त धर्मजागरण विभाग के श्री वीरेन्द्र शर्मा, जिला रैली प्रमुख श्री सुमित रोहिल्ला एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर संचालक श्री विजय अग्रवाल आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। रैली से पूर्व सभा को सम्बोधित करते हुऐ महन्त नवलकिशोर जी ने कहा कि शुद्ध विचारों का आगमन होता है विक्रमी सम्वत् पर विदेशी आक्रंताओं ने जिन संस्कारों को दूषित किया था अब समय आ गया है उसे ठीक करने का।मुख्य अतिथि आचार्य विक्रमादित्य ने कहा कि हिन्दू धर्म एक विज्ञान आधारित जीवन शैली है जिसे अपनाने पर मानव जीवन रोग मुक्त हो जाता है उन्होने तिलक, शिखा एवं जनेऊ के महत्व को युवाओं के आगे रखा। मुख्यवक्ता श्री संदीप आहूजा ने हिन्दू नववर्ष को प्रकृति एवं किसानों के साथ जोड़कर कहा कि ईसा के नववर्ष को मनाने वाले पश्चमी देश सभी मर्यादाओं को तोडकर विश्व मे गन्द मचाते है जबकि हिन्दू नववर्ष पर पुरा भारत माँ दूर्गे की भक्ति मे लीन होती है।

   रैली मे मुख्यरुप से पाकिस्तान से विस्थापित होकर आये हिन्दू परिवारों ने भी भाग लिया। इसके अतिरिक्त श्री प्रवेश चैधरी, श्री लोकेश शर्मा, श्री स्र्पश, श्री वेद गुप्ता आदि कार्यकर्ता इस रेली मे सम्मलित हुये।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version