Categories
राजनीति

मोदी ने बदला सरकार का चेहरा

modi cabinet ministersशिवसेना के बहिष्कार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी सरकार का पहला विस्तार किया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पार्रिकर समेत 21 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इन 21 मंत्रियों में चार कैबिनेट, तीन स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री और 14 राज्य मंत्री हैं। देर रात विभागों की भी घोषणा कर दी गई। कई मंत्रियों के विभाग बदले गए हैं।

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर अब नए रक्षा मंत्री होंगे। शिवसेना से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता सुरेश प्रभु को रेल मंत्री बनाया गया है। अरुण जेटली को वित्त मंत्रालय के साथ सूचना-प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी देना और डॉ. हर्षवर्धन से स्वास्थ्य मंत्रालय लेना मोदी का चौंकाने वाला फैसला रहा। प्रकाश जावड़ेकर से सूचना प्रसारण मंत्रालय ले लिया गया है। इसी तरह रेल मंत्रालय में प्रभावी साबित नहीं हुए सदानंद गौड़ा को कानून जैसे बेहद अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी देना भी हैरान करने वाला रहा। युवाओं के लिए मोदी ने कौशल विकास नाम से एक नया मंत्रालय बना दिया है। सोमवार को सभी पदभार संभाल सकते हैं।

शिवसेना नेता ने नहीं ली शपथ

शिवसेना और भाजपा के बीच महाराष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर गतिरोध नहीं सुलझने के कारण अनिल देसाई ने शपथ नहीं ली। वह सुबह यहां आने के बाद हवाई अड्डे से ही मुंबई लौट गए। देसाई का नाम प्रधानमंत्री कार्यालय से राष्ट्रपति भवन को भेजी गई सूची में शामिल था। दूसरी तरफ वरिष्ठ शिवसेना नेता सुरेश प्रभु को भाजपा की सदस्यता दिलाकर कैबिनेट मंत्री बना दिया गया।

शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पहले नए मंत्रियों ने प्रधानमंत्री के सात रेसकोर्स स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की। गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा को मुख्तार अब्बास नकवी पर तवज्जो दिए जाने का फैसला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय रहा।

साध्वी निरंजन को टोका

भाजपा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने शपथ पत्र पढ़ते वक्त संघ के मंत्री पढऩे की बजाए भारत के मंत्री’ पढ़ दिया। यह सुनकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें बीच में टोका। उसके बाद साध्वी ने सही ढंग से पढ़ा।

समारोह में ये नेता रहे मौजूद

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में वसुंधरा राजे, रमण सिंह, मनोहर लाल खट्टर के अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू शामिल हैं।

मंत्रिमंडल का आकार

66: मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या

27: प्रधानमंत्री समेत कैबिनेट स्तर के मंत्री

13: राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

26: राज्य मंत्री

किस मंत्री को कौन सा विभाग

नरेंद्र मोदी: प्रधानमंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष के साथ वे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हैं।

कैबिनेट मंत्री

1-राजनाथ सिंह: गृह

2-सुषमा स्वराज: विदेश

3-अरुण जेटली: वित्त और सूचना एवं प्रसारण

4-वेंकैया नायडू: शहरी विकास व संसदीय कार्यमंत्री

5-नितिन गडकरी: सडक़ परिवहन व जहाजरानी

6-सुरेश प्रभु: रेलवे

7-सदानंद गौड़ा: कानून

8-उमा भारती : जल संसाधन एवं गंगा पुनरुद्धार

9-नजमा हेपतुल्ला: अल्पसंख्यक

10-मनोहर पार्रिकर: रक्षा

11-रामविलास पासवान: उपभोक्ता

12-कलराज मिश्रा: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग

13-मेनका गांधी: महिला एवं बाल कल्याण

14-अनंत कुमार: रसायन एवं उर्वरक

15-रविशंकर प्रसाद:संचार एवं आइटी

16-जेपी नड्डा: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण  शेष पृष्ठ 7 पर

17-अशोक गजपति राजू: नागरिक उड्डयन

18-अनंत गीते: भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम

19-हरसिमरत कौर बादल: खाद्य प्रसंस्करण उद्योग

20-नरेंद्र सिंह तोमर: खनन एवं इस्पात

21-चौधरी बीरेंद्र सिंह: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता

22-जुएल उरांव: आदिवासी कल्याण

23-राधामोहन सिंह: कृषि

24-थावर चंद गहलोत: सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता

25-स्मृति ईरानी: मानव संसाधन विकास

26-हर्षवर्धन: विज्ञान एवं तकनीक

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

1-जनरल वीके सिंह: सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं विदेश राज्यमंत्री

2-राव इंद्रजीत सिंह: योजना एवं रक्षा राज्य मंत्री

3-संतोष कुमार गंगवार: कपड़ा

4-बंडारू दत्तात्रेय : श्रम एवं नियोजन

5-राजीव प्रताप रूड़ी : कौशल विकास एवं उद्यमिता और संसदीय कार्य राज्य मंत्री

6-श्रीपद नाइक : आयुष और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री

7-धर्मेंद्र प्रधान : तेल व प्राकृतिक गैस

8-सर्वानंद सोनोवाल : खेल एवं युवा

9-प्रकाश जावड़ेकर : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन

10-पीयूष गोयल : ऊर्जा, कोयला एवं अक्षय ऊर्जा

11-डॉक्टर जितेंद्र सिंह : पूर्वोत्तर विकास एवं प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, पेंशन और परमाणु ऊर्जा व अंतरिक्ष विकास राज्यमंत्री

12-निर्मला सीतारमण : वाणिज्य एवं उद्योग

13-डॉक्टर महेश शर्मा : पर्यटन व संस्कृति और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री

राज्यमंत्री

1-मुख्तार अब्बास नकवी : अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य

2-रामकृपाल यादव : पेयजल एवं स्वच्छता

3-एचपी चौधरी : गृह

4-सांवरलाल जाट : जल संसाधन एवं गंगा पुनरुद्धार

5-मोहन भाई कल्याण भाई कुंदरिया : कृषि

6-गिरिराज सिंह : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम

7-हंसराज गंगाराम अहीर : रासायन एवं उर्वरक

8-जीएम सिद्देश्वर : भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम

9-मनोज सिन्हा : रेलवे

10-निहालचंद : पंचायती राज

11-उपेंद्र कुशवाहा : मानव संसाधन विकास

12-पी राधाकृष्णन : सडक़ परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी

13-किरन रिजिजू : गृह

14-कृष्णपाल गुर्जर : सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण

15-संजीव कुमार बालियान : कृषि

16-मनसुख भाई धांजी भाई वासव : आदिवासी विकास

17-राव साहब दादाराव दानवे : उपभोक्ता, खाद्य एवं जनवितरण

18-विष्णु देव साई : खनन एवं इस्पात

19-सुदर्शन भगत : ग्रामीण विकास

20-रामशंकर कठेरिया : मानव संसाधन विकास

21-वाईएस चौधरी : विज्ञान एवं तकनीक

22-जयंत सिन्हा : वित्त

23-कर्नल राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ : सूचना एवं प्रसारण

24-बाबुल सुप्रियो : शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन

25-साध्वी निरंजन ज्योति : खाद्य प्रसंस्करण उद्योग

26-विजय संपाला : सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता

Comment:Cancel reply

Exit mobile version