आईटी के रुझान, कहाँ उभर रही हैं नई संभावनाएँ

अगर आप आईटी के क्षेत्र में करिअर बनाना चाहते हैं तो यह विश्लेषण बहुत उपयोगी हो सकता है। पिछले दिनों केपीएमजी के एक सर्वेक्षण से आईटी के क्षेत्र में उभर रहे नए क्षेत्रों के बारे में दिलचस्प जानकारी सामने आई है। सर्वेक्षण के नतीजे दिखाते हैं कि आईटी में भविष्य किन चीजों का है। सर्वे के मुताबिक, मोबाइल के क्षेत्र में सबसे ज्यादा कारोबारी तथा रोजगारी संभावनाएँ पैदा हो रही हैं, ठोस आंकड़ों में कहें तो 27 फीसदी। सेहत से जुड़ी सुविधाओं, एप्स, गैजेट्स आदि 22 फीसदी संभावना के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इनका अंदाजा शायद ही किसी को रहा होगा। डेटा और विश्लेषण (एनालिटिक्स) 19 फीसदी के साथ बड़ी संभावनाओं से युक्त क्षेत्र के रूप में उभरा है तो डिजिटल मीडिया और विज्ञापन प्लैटफॉर्म 16 फीसदी हिस्सेदारी लेकर सामने आए हैं। सोशल मीडिया, समन्वित कामकाज और मैसेजिंग (व्हाट्स ऐप आदि) में 15 फीसदी संभावना आंकी गई है। शेयर्ड इकॉनमी 14 फीसदी, सिक्योरिटी (साइबर सुरक्षा) 14 फीसदी और नया उभरता क्षेत्र इंटरनेट ऑफ थिंग्स भविष्य के लिए 13 फीसदी संभावना रखता है।

यहाँ हम सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम की बात नहीं कर रहे। पिछले दिनों माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज़ 10 लांच कर बड़ी खबर बनाई है। अब पता चला है कि अक्तूबर में वह तीन-चार शानदार हार्डवेयर उत्पाद लाने वाला है। पहला है विंडोज 10 आधारित सरफेस प्रो 4 माइक्रोसॉफ्ट टैबलेट जो बिल्कुल लैपटॉप की ही तेजी और क्षमता से काम करने में सक्षम है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस टैबलेट से बहुत उम्मीदें लगाई हुई हैं और सचमुच यह कंप्यूटिंग की दुनिया में क्रांति करने की संभावना रखता है। इसे आप टैबलेट और लैपटॉप दोनों के ही रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। नया सरफेस प्रो पिछले संस्करण की तुलना में हल्का, पतला व प्रकाशयुक्त फ्रेम से लैस होगा। लूमिया श्रेणी के दो नए और बेहतर फोन भी माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से पेश किए जाने वाले हैं। ये हैं- लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल। इनमें दूसरा मॉडल बहुत बड़े आकार का विंडोज़ 10 आधारित स्मार्टफोन होगा। अफवाह यह भी है कि माइक्रोसॉफ्ट सरफेस श्रेणी में नया स्मार्टफोन भी लांच कर सकता है। एक और उत्पाद है- माइक्रोसॉफ्ट बैंड का नया संस्करण।

(सोशल मीडिया से साभार)

Comment: