Categories
Technology / Auto / Property

दुनिया का पहला डुएल फ्रंट कैमरा युक्‍त स्मार्टफोन

बर्लिन में आयोजित हो रहे आईएफए 2015 कार्यक्रम में लेनवो ने दुनिया का पहला ऐसा स्‍मार्टफोन पेश किया है, जिसमें दो फ्रंट कैमरे हैं।

लेनवो वाइब एस1 नाम के इस फोन में 8 मेगापिक्‍सल और 2 मेगापिक्‍सल के दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। यूजर एकसाथ दोनों कैमरों से हाई क्‍वालिटी फोटो क्लिक कर सकता है।

इस फोन की खासियत है कि जहां एक कैमरा ऑब्‍जेक्‍ट पर फोकस करता है वहीं दूसरा कैमरा बैकग्राउंड पर फोकस करता है।

लेनवो वाइब एस1 में 5 इंच की फुल एचडी डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन दी गई है और इसमें गूगल एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्‍टम प्री-इंस्‍टॉल मिलेगा। फोन में 64 बिट का ऑक्‍टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। 3 जीबी की रैम और 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन के रियर कैमरे की बात करें तो यह 13 मेगापिक्‍सल का है और इसमें फ्लैश भी दिया गया है। फोन में 2500 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है। लेनवो वाइब एस1 स्‍मार्टफोन 4जी तकनीक को सपोर्ट करेगा और नवंबर महीने से दुनिया के बाजारों में उपलब्‍ध हो जाएगा।

माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 299 डॉलर (20,000 रुपए लगभग) रखी जा सकती है.

-साभार

 

Comment:Cancel reply

Exit mobile version