Categories
Technology / Auto / Property

एमटेक ने जज़्बा फिल्म के नाम से स्मार्टफोन किया लॉंच

नई दिल्ली। मोबाइल कंपनी एमटेक ने जज़्बा ब्रांड से अपना स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया जिसे कल यहां ऐश्वर्या राय व इरफान खान ने लांच किया। कंपनी ने ऐश्वर्या राय व इरफान खान अभिनीत नयी फिल्म जज्बा के नाम पर इस स्मार्टफोन को पेश किया है। राय व खान ने इस हैंडसेट को पेश करने के लिए आयोजित एक विशेषयज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए। कंपनी के सह संस्थापक व प्रबंध निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि जज्बा में 1.3 गीगाहटर्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16जीबी रोम और 13एमपी कैमरा है। कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने 2014-15 में 10 लाख स्मार्टफोन बेचे व उसका कारोबार 100 करोड़ रपये से अधिक रहा।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version