*🍁आज का सुविचार🍁*
+++++++++++++++

*जीवन में सुखी रहने के लिए दो शक्तियों का होना जरूरी है। पहली सहनशक्ति, और दूसरी समझशक्ति, ‌क्योकि जीवन एक ऐसा रंगमंच है; जहां किरदार को खुद नहीं पता कि अगला सीन क्या होगा। अक्सर सुनते हैं,- लंबा धागा और लंबी ज़ुबान केवल समस्याएं ही पैदा करती है, इसलिए धागे को लपेटकर और जुबान को समेटकर ही रखना चाहिए। मेरे नानाजी कहते थे -:जब अक्ल आती है, तो शादी हो जाती है। मोहब्बत की उम्र आती है, तो बच्चें पालने पड़ जाते हैं ‌आराम का वक्त आता है, तो बीमारियां घेर लेती है। और जब जिंदगी समझ आने लगती है, तो दुनिया से जाने का वक्त आ जाता है।

बाकी- इंसान हर बात पर भले ही रिएक्ट ना करें पर याद रखना हर बात नोटिस जरुर करता है!* *मैं आपके सफल, सुखद और स्वास्थ से भरपूर मंगल दिवस की कामना करता हूँ……………! आपका दिन शुभ हो…….!*

Comment: