Categories
उगता भारत न्यूज़

प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना हमारा नैतिक कर्तव्य

उगता भारत ब्यूरो

ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा के विश्नोली गांव में उम्मीद,सेफ,एवं महिला उन्नति, संस्थाओं ने सामूहिक रूप से जल पंचायत के द्वारा क्षेत्र मैं घटते भूमि जल स्तर के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है उम्मीद संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र प्रधान तथा महासचिव जागेश कुमार ने कहां की लगातार भूजल का स्तर गिरना क्षेत्र तथा आम जन के लिए चिंता का विषय है क्षेत्र में गिरते भूजल स्तर के कारण किसानों के सामने फसलों के लिए पानी की समस्या धीरे-धीरे पांव पसार रही है हमें अधिक से अधिक पानी बचाने के तरीकों पर विचार करना होगा तथा पानी की बर्बादी को रोकना होगा उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉक्टर देवेंद्र नागर तथा सेफ संस्था के अध्यक्ष विक्रांत तोगड तथा किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया कि भूजल स्तर गिरने का मुख्य कारण तेजी से बढ़ती जनसंख्या,बढ़ता औद्योगिकरण, फैलते शहरीकरण के अलावा ग्लोबल वार्मिंग से उत्पन्न जलवायु परिवर्तन भी इसके लिए जिम्मेदार है, प्राकृतिक जंगलों के स्थान पर कंक्रीट के जंगल खड़े हो रहे हैं जंगलों के काटने से धरती के अंदर पर्याप्त मात्रा में वर्षा जल नहीं पहुंच पा रहा है जिससे भूजल में तेजी से गिरावट आ रही हैं महिला उन्नति संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर राहुल वर्मा तथा महासचिव अनिल भाटी कहते हैं कि हमें भूजल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, संजीव मुकद्दाम,योगेंद्र प्रधान,दिनेश भाटी, अजीत रूपवास जी कहते हैं कि हमें पहले, मुहिम को जन जन तक पहुंचाने के लिए हमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव गांव पहुंच कर लोगों को जागरूक करना होगा इस मौके पर संस्था के संरक्षक बाबू जयपाल सिंह जी एवं मास्टर ब्रहम सिंह ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार के स्थान पर सर्वसम्मति से महेंद्र प्रधान बादलपुर को फूल मालाओं तथा नियुक्ति पत्र देकर उम्मीद संस्था के द्वारा समाज हित में ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई गई इस मौके पर टीनू नंबरदार,आनंद भगत जी, बादलपुर सुधार समिति दीपक नागर, प्रवेश नागर ,मनीष नागर, रवि भाटी ,अजीत एडवोकेट, अजब सिंह नागर, विकास तोगड एवं ग्राम विष्णुली के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे

Comment:Cancel reply

Exit mobile version