वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट्री एसोसिएशन की अंतरराष्ट्रीय वेबीनार मीटिंग में कोरोनावायरस वैश्विक महामारी पर हुई गहन चर्चा : कई देशों के प्रतिनिधियों ने की भागीदारी , महामारी में भारत की सकारात्मक भूमिका की की गई सराहना

राकेश छोकर नई दिल्ली

◆ अर्थ कॉन्स्टिट्यूशन एवं यू. एन. ओ . की भूमिका पर भी की गई चर्चा

……………………………………………
कोरोना वायरस जनित वैश्विक महामारी से उपजी व्यवस्थाओं के बाद वैश्विक स्तर पर बदले हालातों को मद्देनजर रखते हुए रखते हुए वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन ने विश्व स्तरीय वेबीनार मीटिंग के तहत गंभीरता से चिंतन मंथन किया। वर्तमान में भारत की अदा भूमिका की सराहना की गई।

वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन की वैश्विक वेबीनार मीटिंग में महत्वपूर्ण चर्चा करते हुए प्रेसिडेंट डॉक्टर ग्लेन टी मार्टिन ने कहा कि कोरोना वायरस जनित महामारी से वैश्विक स्तर पर जो महाविनाश हुआ है, निसंदेह है बहुत चिंतनीय और मंथनीय है। पृथ्वीवासी आज इस वैश्विक आपदा से बड़े संकट में हैं , हमें विश्व स्तर पर बड़ी सोच रखनी होगी। दुनिया के विकसित देश इस आपदा में थरथर कांप रहे हैं । इसके कंट्रोल हेतू विश्व स्तरीय प्रयास होने चाहिए , जिसमें वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। विश्व का एक संविधान होना जरूरी है। आज यू एन ओ चार्टर में एक मुहिम के तहत रिव्यु के सुझाव आ रहे हैं, लेकिन उसमें कहीं ना कहीं रुकावट है। ऐसी विषम परिस्थितियों में ग्लोबल सरकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस पृथ्वी और वैश्विक जन कल्याण हेतु ग्लोबल गवर्नमेंट का होना बेहद जरूरी है, जिसका महत्वपूर्ण विकल्प वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन के रूप में दुनिया के समक्ष है। वर्तमान में वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका की सराहना की।
वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन & पार्लियामेंट एसोसिएशन की अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन मीटिंग (वेबिनार)में प्रेसिडेंट डॉक्टर गैलन टी मार्टिन (अमेरिका ) के साथ इंटरनेशनल स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे पी.एन. मुर्थई , वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन ( दिल्ली चैप्टर) के प्रेसिडेंट राकेश छोकर, इंटरनेशनल मेंबर डॉक्टर संजीव कुमारी,डॉ उसोसि गुहा, मेजर वी. जाधव, एंटोनी कैमसन, लयूसियो मार्टिन (अमेरिका) व ज्योतिर्मय गोस्वामी , ,अमित पॉल,राखी व्याघ्ररा ,अभिलाष, दीपक बरुआ, हेमलता तलेसरा,शशिधर आदि ने अर्थ कॉन्स्टिट्यूशन तथा कोविड-19 की चर्चा में भाग लिया। वेबीनार का संचालन डॉक्टर उसोसि गुहा ने किया।

Comment: