Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

फेसबुक पर कर सकेंगे फोन की तरह बात

लंदन। फेसबुक यूजर जल्द ही अपने दोस्तों को मुफ्त वॉयस कॉल कर सकेंगे। सोशल नेटवर्किग साइट अपने मैसेंजर एप में वॉयस कॉल का नया फीचर जोडऩे की तैयारी कर रही है। फिलहाल यह फीचर सिर्फ कनाडा में स्मार्टफोन पर ही काम करेगा। इसके साथ ही फेसबुक मैसेंजर ने दुनियाभर में रिकॉर्डेड मैसेज भेजने की सुविधा शुरू कर दी है। इसी तरह वीडियो मैसेजिंग के लिए पोक एप पर काम चल रहा है, जिसमें यूजर लाल रिकॉर्ड बटन दबाकर अपना संदेश रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं।
हालांकि इस तरह की कॉल के लिए फेसबुक कोई कीमत नहीं वसूल रही है, लेकिन यह सुविधा तकनीकी तौर पर मुफ्त नहीं होगी। दरअसल, इसमें यूजर के पास उपलब्ध डाटा का इस्तेमाल होगा। यह नहीं बताया गया है कि कितने सेकेंड की रिकॉर्डिग भेजने में कितना डाटा खर्च होगा। फेसबुक अपने तमाम नए फीचर्स का परीक्षण कनाडा में कर रही है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version