Categories
उगता भारत न्यूज़

” गृहिणियां एवं राष्ट्र निर्माण ” विषय पर सेमिनार 16 नवंबर को

गाजियाबाद । महिलाओं को राष्ट्र-निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आयोजित किये जा रही इस स्वराज सभा का आयोजन आश्रम के महिला प्रकल्प “सनातन वीमेन” द्वारा किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम द्वारा महिलाओं को राष्ट्र निर्माण में सहभागिता हेतु जागरूक करने का प्रयास है कि किंस प्रकार एक स्त्री अपने अंदर छिपी शक्ति को पहचानकर अपने घर- परिवार की देखभाल के साथ साथ समाज व देश के काम आ सकती हैं और राष्ट्रनिर्माण में अपना सहयोग दे सकती हैं।
यह कार्यक्रम 16 नवम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा जिसमें श्रीमती आशा शर्मा महापौर नगर निगम गाज़ियाबाद मुख्य अतिथि रहेंगी तथा पावन चिंतन धारा आश्रम की सचिव डॉ कविता अस्थाना, दिशा फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ उदिता त्यागी, वीर चक्र प्राप्त सैन्य अधिकारी की जीवनसंगनी एवम् समाज सेवी श्रीमती रमा त्यागी और वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमती सविता कात्याल जी मुख्य वक्ता होंगी |
केवल महिलाओं के लिये आयोजित यह विशेष कार्यक्रम “मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ लॉ “ आनंद इंडस्ट्रियल एस्टेट ,मोहन नगर गाज़ियाबाद में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं के लिये प्रवेश हेतु 9412218768 पर निःशुल्क पंजीकरण करवाना अनिवार्य हैं।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version