Categories
विविधा

समाजवादी व वृद्धावस्था पेंशन योजना में लापरवाही पर मुख्य सचिव का कड़ा रुख

मनीष पाण्डेय

फैजाबाद। समाज कल्याण विभाग के मुख्य सचिव सुनील कुमार ने समाजवादी व वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के पुर्नसत्यापन में बरती जा रही घोर लापरवाही पर अपना कड़ा रुख अख्तियार करते हुये विभाग के अधिकारियों को चेताया कहा कि हरहाल में समाजवादी पेंशन के 19 हजार 37 लाभार्थियों का पुर्नसत्यापन 31 जनवरी तक हो जाना चाहिए। अगर कार्यवाही में लापरवाही बरती गयी तथा निर्धारित समय में कार्य नहीं हुआ तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। अधिकारियोंह को चेताते हुये कहा कि पेंशन जल्द से जल्द लाभार्थियों के खाते में भेजी जाय। इसके लिए उन्होंने क्रास चेकिंग की बात कहीं। भविष्य में कोई किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए लाभार्थियों के आधार कार्ड नं0, मोबाईल न0 इत्यादि कम्प्यूटर में फीड करने की बात भी उन्होंने कहीं। इसके बाद उन्होंने समाजवादी पंेशन के 19037 लाभार्थियों का रिवेरीफिकेंशन करने का निर्देश दिया तथा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 5326 लाभार्थियों का भी रिवेरीफिकेंशन करने की बात कही। जिलाधिकारी अनिल डींगरा ने बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी खातों का रिवेरीफिकंेशन करने का निर्देश दिया। बैठक में संयुक्त निदेशक प्रशासन समाज कल्याण डीराम, उप निदेशक समाज कल्याण पी.के. त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी रामचन्द्र दूबे, जिलाविकास अधिकारी अभिराम द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version