Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

पूर्ति निरीक्षक ने की अनियमितता की जांच

टाण्डा अम्बेडकर नगर। वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक टाण्डा रामजागिर तिवारी ने टाण्डा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कोटेदारों एपीएल, बीपीएल व अन्त्योदय कार्ड धारकों को बंटने वाले प्रातिमाह खाद्यान्न में कोटेदारों द्वारा लगातार अनिमितता की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा बीते दिनों सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाये गये शिकायती पत्र पर कोटेदारों द्वारा बरती गयी गम्भीर अनिमितता का मामला निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आया है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत कार्डधारकों से घटतौली व गम्भीर अनिमितता के मामले में ग्राम मुडेरा के वसीउल्लाह पुर फरीदपुर सैफन के इसलसमुद्दीन, इस्माईलपुर नन्दलाल, बेलदहां के छैलबिहारी व गौरागुजर के कोटेधारकों का मामला अनिमितता में आने से आधा दर्जन दुकानों को निलम्बित कर दिया। साथ ही वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि एन.टी.पी.सी टाण्डा के सुरेन्द्र सिंह जिनका अनुबन्ध पत्र ही निरस्त कर दिया गया। अपने सघन जांच अभियान में पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि समस्त जनपद में कुल 14 कोटा निलम्बित कर दिये गये हैं। 7250 रूपये की एक कोटेदार कर राशि भी जब्त कर ली गयी है।

 

Comment:Cancel reply

Exit mobile version